Site icon Monday Morning News Network

पाँच दिवसीय नाम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारम्भ

कलश यात्रा

परासकोल पद्मावती प्रांगण में शुरू हुआ पाँच दिवसीय नाम संकीर्तन महायज्ञ के अवसर पर शनिवार की सुबह751 महिलाओं और बालिकाओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हुआ और परासकोल गाँव का परिक्रमा करते हुए परासकोल गाँव के तालाब से जल भरने के बाद वापस यज्ञ स्थल पहुँच कर कलश स्थापना किया. उसके बाद काजोरा एरिया के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव तथा केकेएससी के महासचिव हरेराम सिंह ने यज्ञ का झंडा फहराया. तत्पश्चात नाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया.

महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने नाम संकीर्तन झाल बजाकर शुरू किया, शुभारंभ के अवसर पर पहुँचे मुख्य अतिथि आसनसोल के मेयर व विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. साथ ही तमाम अतिथियों को गुलदस्ता और रामायणवली भेंट किया गया. इस दौरान अतिथि के रूप में महाप्रबंधक की धर्म पत्नी विनिता श्रीवास्तव, पांडवेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष मदन बाउरी,एरिया कार्मिक प्रबंधक एनके सिंह,

जिला परिषद् सदस्या ज्योति कुमारी ग्वाला, छोरा ग्राम पंचायत के उप-प्रधान गुरूप्रसाद चक्रवर्ती, बहुला ग्राम पंचायत के प्रधान वीर बहादुर सिंह, पंचायत समिति सदस्य संतोष पासवान, एरिया सिविल इंजीनियर आरएस दुबे, हरिपुर ग्राम पंचायत के उप-प्रधान गोपीनाथ नाग, कौशल सिंह, अमित कुमार किशन, मनोज पासवान, श्रीमती देवी महतो, पांडेश्वर ब्लॉक के युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष संजय यादव, माँ घाघरबूढी कर्मचक्र सेवा समिति के राधा गोबिंद, जामबाद कोलियरी के सहायक सिविल अभियंता आरएस ओझा आदि उपस्थित थे.

इस संबंध में यज्ञ कर्ता श्री सीताराम दास जी महाराज ने बताया कि नाम संकीर्तन महायज्ञ को सफल बनाने के लिए आठ पुरोहितों का दल अयोध्या, बनारस तथा पश्चिम बंगाल से पधारे है. मौके पर आचार्य शरद शास्त्री, आचार्य पंकज शास्त्री एवं माँ पद्मावती कर्मचक्र सेवा समिति के सभी अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे.

Last updated: अक्टूबर 27th, 2018 by Shivdani Kumar Modi