2 अक्टुबर को निंग़ा स्थित कॉंग्रेस कार्यालय में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी को याद किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उनकी जयंती पर फूल माला अर्पित किया गया। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे।वरिष्ठ श्रमिक नेता मुक्ति नाथ दूबे महाशय,कॉंग्रेस नेता सोमनाथ चटर्जी ,आदिवासी नेता दिलीप धांगड़,यूथ कॉंग्रेस के फिरोज खान, टीएमसी नेता विश्वनाथ बनर्जी आदि ने फूल माला अर्पित कर महात्मागाँधी को याद किया और उनके विचारों की अपनाने का संकल्प लिया।
कन्हैया कुमार राम, निंघा
Last updated: अक्टूबर 2nd, 2020 by