Site icon Monday Morning News Network

महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि में भव्य पूजन के साथ निकली शिव बारात

पांडेश्वर । 5 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि में डालूरबांध शिव मंदिर से शिव बारात धूमधाम से निकाला गया । खुट्टाडीह कोलियरी शिव मंदिर से भी शिव बारात निकाली गयी झांझरा कालोनी शिव मंदिर से शिव बारात गाने -बाजे के साथ निकाला गया जिसमें शिव भक्तों ने उपस्थित होकर जय भोले का नारा लगाते हुए चल रहे थे।

संध्या समय शिवालयो में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी जल अर्पण करने के लिये और पूजन करने के लिये लम्बी कतारें देखी गयी ।शिव बारात में युवकों को अलग-अलग रूप में देवता बनाकर दर्शाया गया था गाजे बाजे के साथ शिव बारात में नाचते गाते भक्त चल रहे थे और जय भोले का उदघोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा । रात्रि में मंत्रोच्चारण के बीच पंडितों ने शिव पार्वती का विवाह विधि विधान से सम्पन कराया सभी रस्मे की गयी ।

पंडित संतोष पांडेय ने बताया कि शिव -पार्वती का मिलन और विवाह संस्कार सभी विधि विधान से महाशिवरात्रि के रात्रि में कराने का विधान है और यह रात जागरण करने की रात होती है ।

Last updated: मार्च 6th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent