Site icon Monday Morning News Network

कुनुस्तोरिया कोलियरी के 9 दिवसीय महायज्ञ में उमड़ रही भक्तों की भीड़

रानीगंज कुनुस्तोरिया कोलियरी के 9 दिवसीय महायज्ञ में उमड़ रही भक्तों की भीड़ । रानीगंज के कुनुस्तोरिया कोलियरी के शिव मंदिर प्रांगण में 11 फरवरी से 19 फरवरी तक 9 दिवसीय 108 महारुद्र यज्ञ चल रहा है । इस यज्ञ में हर रोज भारी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं एवं यज्ञ में भाग ले रहे हैं । पास में ही मेला लगा हुआ है एवं श्रद्धालु मेले का भी आनंद ले रहे हैं ।

दस रुपया लेकर गणेशजी दे रहे हैं लड्डू

मेला में विशेष आकर्षण है मंदिर के दरवाजे पर लगी गणेश की प्रतिमा । प्रतिमा के एक हाथ में दस रुपए का सिक्का या नोट डालने पर दूसरे हाथ से प्रसाद स्वरूप लड्डू निकलता है । इसके अलावा मेले में प्रतिमाओं की एक झांकी भी लगाई गयी है , जिसमें सभी देवी-देवताओं के अलावा आधुनिक समाज में युवा और उसी समाज में महिला की अवस्था , शराबियों की स्थिति को भी दर्शाया गया है जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं ।

मंदिर कमिटी के संगठनिक सचिव शंकर प्रसाद ने बताया कि अयोध्या धाम से आए हुये महंत जयराम दास , शिवनाथ दास एवं अन्य महंतों द्वारा प्रतिदिन यज्ञ हवन , प्रवचन किया जा रहा है । बनारस से रास लीला मंडली आई हुई है जो हर रोज शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक रासलीला करते हैं ।

यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष वीपी पाण्डेय ने बताया कि 11 फरवरी को 150 कलश की शोभा यात्रा के साथ ही इस यज्ञ की शुरूआत हुई जो 19 फरवरी तक चलेगी । 22 फरवरी को महा प्रसाद भंडारे के साथ ही यज्ञ का समापन होगा ।

भक्तिमय हो गयी है रानीगंज की कोयलाञ्चल धरती

हमारे संवाददाता से बात करते हुये महंत जयराम दास ने कहा कि रानीगंज के कुनुस्तोरिया कोलियरी की यह धरती इस महायज्ञ से राममय एवं शिवमय हो गयी है । राम नाम का प्रसाद लोग ग्रहण कर रहे हैं और पुण्य के भागी बन रहे हैं । उन्होंने कहा कि हर रोज दोपहर तीन बजे से पाँच बजे तक प्रवचन होता है जिसमें प्रभु राम के जीवन आदर्श की शिक्षा दी जाती है , साधारण मनुष्य प्रभु राम के जीवन आदर्श का अंश मात्र भी पालन कर लें तो बैंकुंठ धाम के भागी हो जाएँगे । उन्होंने समस्त कोलियरी अंचल एवं आस-पास , दूर-दराज के लोगों से इस यज्ञ एवं प्रवचन वेला में शामिल होने का आग्रह किया ।

 

 

वीडियो

Last updated: फ़रवरी 14th, 2020 by News-Desk Raniganj