Site icon Monday Morning News Network

श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ विधिवत सम्पन्न

उपस्थित सीताराम जी महाराज

नियामतपुर -श्री गणिनाथ आश्रम राधानगर में हो रहे पिछले नौ दिनो से श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ के समापन दिवस पर विभिन्न संस्थानों से अतिथियों का आगमन जारी रहा। जिसमें सीतारामपुर के मशहूर ज्योतिषाचार्य डॉ. सदाशिव त्रिवेदी जी को कमिटी के तरफ से शाल ओढाकर कर सीताराम बाबा के द्वारा सम्मानित किया गया एवं अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समापन पर पूर्णाहुति व हवन का कार्यक्रम जारी रहा। महिलाओं ने हवन कार्यक्रम में चढ-बढकर भाग लिया।

हवन का कार्यक्रम एक बजे तक चला। तत्तपश्चात एक बजे से रामलीला शुरू हुआ। जो सात बजे तक चलने के बाद सात बजे से राशलीला का कार्यक्रम चालू हुआ, इस बीच प्रसाद वितरण का कार्यक्रम जारी रहा। अयोध्या गुप्ता एवं विनोद गुप्ता ने बताया कि युवा सदस्यों के अथक प्रयास से और स्थानीय श्रद्धालुओं नागरिक वृन्द के सहयोग से महारुद्र यज्ञ सफल रहा। युवा सदस्यों में अमित साव, सुकान्तो साव, सौरभ गुप्ता, सुरज गुप्ता, पिन्कु गुप्ता, दिपक साव, राहुल साव एवं सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। सौरभ गुप्ता ने बताया यज्ञ के समापन के बाद 05/08/18 को संध्या बेला में गणिनाथ आश्रम में माता का जागरण का आयोजन कराया जाएगा।

Last updated: अगस्त 4th, 2018 by News Desk