पांडेश्वर । एके एचआईवी एड्स रिचर्स एन्ड केयर सेंटर के पूर्व भारत के मोबाइल भेन प्रोजेक्ट के निदेशक बहुला निवासी दिलीप तूरी को उनके कार्यों से प्रभावित होकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने सम्मानित करने के साथ उनकी संस्था की कार्यों की प्रशंसा किया है । मुंबई में एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने दो एम्बुलेंस वाहन को भी रवाना किया और एके एचआईवी एड्स रिचर्स एंड केयर सेंटर के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार, निदेशक विशाल सिंह को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने कोरोना काल में पूरे भारत में अपनी संस्था की ओर से एक करोड़ लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने के साथ भोजन की व्यवस्था करने पर संस्था के सभी सदस्यों को बधाई देने के साथ ईश्वर से सेवा भावना करने के लिये शक्ति देने के लिये प्राथर्ना भी किया।
पुरस्कार पाकर दिलीप तूरी ने बताया कि जीआइसी कम्पनी के सीएसआर फंड से मिली दो एम्बुलेंस को राज्यपाल महोदय ने झंडी दिखाकर रवाना किया और एके एचआईवी एड्स रिचर्स एंड केयर सेंटर के सभी पदाधिकारियों और टीम सदस्यों की कार्यों की सराहना किया ।