Site icon Monday Morning News Network

महाराजा एजुकेशनल वेलफेयर ओर्गनाइजेशन ने आठ बच्चों स्कूल में नामांकन करवाया

अपना नामांकन पत्र दिखाते बच्चे

अपना नामांकन पत्र दिखाते बच्चे

सीतारामपुर – कुल्टी महाराजा एजुकेशनल वेलफेयर ओर्गनाइजेशन के तरफ से गुरूवार को आर्थिक रूप से अक्षम आठ बच्चों को स्थानीय स्कूल आदर्श शिक्षा सदन सीतारामपुर में पुस्तक व पठन- पाठन सामाग्री के साथ दाखिला कराया गया । इस बाबत संस्था के सचिव सोमनाथ यादव (बाबन) ने बताया कि इस तरह के और भी गरीब बच्चों को जल्द ही स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा । उन्होने कहा कि हमारी संस्था का मूल उद्देश्य है गरीब व बेसहारा बच्चों को शिक्षा प्रदान कराकर एक नयी दिशा प्रदान करना एवं गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर स्वास्थ्य और शिक्षित भारत का निर्माण करना है। इस शुभ कार्य में संतोष वर्मा ने दो बच्चों को अपने खर्च पर स्कूल में दाखिला व स्कूल सामाग्री का खर्च वहन कर पुण्य कार्य में योगदान दिया है। साथ ही निकेश श्रीवास्तव, संजय शर्मा , निर्मल गुप्ता मद्धेशिया इन सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।

Last updated: जनवरी 18th, 2018 by News Desk