Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल के लगातार हारने वाली दो बूथों पर महामंथन

कल्याणेश्वरी । सालानपुर ब्लॉक के समृद्ध ग्राम पंचायत देन्दूआ के बूथ संख्या 49 और 50 (होदला,लेफ्ट बैंक,जामीरकुड़ी कल्याणेश्वरी, अजितेशनगर शुरूआत से ही राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के लिए अशुभ रही है, हालाँकि बीते पंचायत चुनाव में बूथ संख्या 49 से तृणमूल प्रार्थी रेखा मल्लिक के जितने के बाद अब यहाँ तृणमूल को शुभ संकेत दिखने लगी है, अलबत्ता आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल किसी भी प्रकार की जोखिम नहीं लेना चाहती है ।

रविवार की देर रात्रि तृणमूल युवा नेता विजय सिंह की अगुवाई में लेफ्ट बैंक हिल भियु क्लब में एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से 49 एवं 50 के चुनिंदा निवासियों को आमंत्रित किया गया था । विधायक विधान उपाध्याय के समर्थन एवं उन्हें पुनः विजयी बनाने को लेकर परिचर्चा में ज़ोर दिया गया।

बैठक में स्थानीय लोगों ने कल्याणेश्वरी क्षेत्र में अस्पताल, बैंक एवं एटीएम् की मांग की साथ ही लेफ्ट बैंक न्यू कॉलोनी में पेय जल, सामुदायिक भवन, आँगनबाड़ी और आशा कर्मी की कमी होने की बात भी कही, स्थानीय लोगों ने कहा कि डीवीसी लेफ्ट बैंक रिटायर्ड परिवारों से पास की न्यू लेफ्ट बैंक कॉलोनी एक बड़ा गाँव के रूप में विकशित हो चुका है, जहाँ आज अमूमन 120 से 140 घर स्थित है, ऐसे में यहाँ की बुनियादी जरूर त नाली स्ट्रीट लाइट समेत पीसीसी सड़क का निर्माण होना चाहिये।

मौके पर उपस्थित तृणमूल युवा नेता विजय सिंह ने कहा कि इन दोनों बूथों से हारने के बावजूद भी क्षेत्र में कई विकास कार्य विधायक द्वारा किया गया है और कुछ कार्य जल्द ही किया जाएगा, यहाँ के दोनों बूथों से प्रचंड जीत के बाद हम सभी लोग अधिकार और एकजुता के साथ ऊपरोक्त सभी मांगों को उनके समक्ष रखेंगे ।

इस दौरान क्षेत्र के कुछ भाजपा के नामचीन नेता को तृणमूल में शामिल होने की चर्चा का पुरजोर विरोध किया गया । लोगों ने कहा कुछ लोग सुविधा के अनुसार पैसे की जोर पर कपड़े की तरह पार्टी बदलते है । ऐसे अवसरवादी लोगों को पार्टी में जगह नहीं मिलनी चाहिये आज जो भाजपा से तृणमूल में लौटना चाहते है वो कभी तृणमूल में हुआ करते थे । ऐसे लोग नेता नहीं व्यवसायी है उन्हें कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

मौके पर सनोज सिंह, बिमल गोराई, नदिया ठाकुर, पप्पू रॉय, अनुज सिंह, उदय सिंह, सरोज मंडल, अनिल मंडल, समेत भरी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Last updated: नवम्बर 2nd, 2020 by Guljar Khan