Site icon Monday Morning News Network

हम ईश्वर का अंश हैं और ईश्वर की तलाश में भटक रहे हैं : महंत चंक्रधरनाथ

खास काजोड़ा (अंडाल) : विगत 8 जनवरी को अंडाल के खास काजोड़ा में बसुकीनाथ शर्मा की अध्यक्षता में सद्गुरु कबीर सभा के बैनर तले एक सत्संग आ आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पाण्डेश्वर विधानसभा के विधायक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जीवन और मनुष्य की भागदौड़ पर अपना विचार रखते हुये “राधा कृष्ण कृपालु परिषद ” के संस्थापक महंत चक्रधर नाथ ने अपने वक्तव्य रखते हुये कहा कि हम सब ईश्वर का अंश हैं और उसी की ओर जाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि जिस प्रकार मिट्टी तत्व पृथ्वी कि ओर , जल समुद्र की ओर तथा अग्नि सूर्य की ओर ही जाना चाहता है उसी प्रकार हम सभी मनुष्य परमाननन्द की प्राप्ति कर ईश्वर की ओर ही जाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि ईश्वर ही परम आनंद है और ईश्वर को पाने के बाद किसी भी आनंद की कमी नहीं रहती है। हम सभी मनुष्य आनंद पाने के लिए ही भटक रहे हैं।

उन्होने कहा कि हर मनुष्य आनंद ही पाना चाहता है। अलग-अलग लोगों को अलग-अलग कार्यों में आनंद आता है। जैसे अच्छा भोजन करने , अच्छा कपड़ा पहनने , धन-दौलत जमा करने जैसे कार्य लोग आनंद की प्राप्ति के लिए ही करते हैं लेकिन उन्हें इनमें आनंद नहीं मिलता है क्योंकि सच्चा आनंद तो केवल परमानंद अर्थात ईश्वर की प्राप्ति में ही है।

 

वीडियो देखें

इसे भी देखें

कुछ ऐसा करें कि कंबल लेने कोई आए ही नहीं : जितेंद्र तिवारी

Last updated: जनवरी 10th, 2018 by Pankaj Chandravancee