Site icon Monday Morning News Network

राज्य सरकार कर्मचारी का महकमा सम्मलेन आयोजित

पश्चिम बंगाल राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के तत्वाधान रविवार को पश्चिम बर्द्धमान जिला कमिटी द्वारा रूपनारायणपुर स्थित नान्द्निक हाल सभागार में महकमा सम्मलेन(ग्राम पंचायत साखा आसनसोल) का आयोजन किया गया ।

आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद् कार्याध्यक्ष मो० अरमान,पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी कर्मकार समेत महकमा कमिटी कन्वेनर कालिदास सिकदर ने संयुक्त रूप सर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

जिला कन्वेनर कालिदास सिकदर ने कहा कि सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य है, की सभी सरकारी कर्मचारी को संगठित किया जा सके वर्तमान सरकार उनकी हर जरूरतों को समय पर पूरा कर रही है । ऐसे में जनता और सरकार के प्रति सरकारी कर्मचारी कृतग्य है । उन्होंने बताया की राज्य सरकार द्वारा 125% डीए दिया गया है, साथ ही आशा है कि मई जून महीने तक कर्मचारियों को छठा पर कमिशन लागू कर दिया जायेगा ।

संगठन से जुड़े लगभग 500 कर्मचारी वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से अत्यंत खुश है । जिला परिषद् कार्याध्यक्ष मो० अरमान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर तबके को समान रूप से उनका हक़ प्रदान करती है । और यह बदलाव तृणमूल सरकार आने के बाद ही संभव हो पाई है । कार्यक्रम का उद्घाटन संगीत अताउल शेख ने प्रस्तुत किया ।

मौके पर तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, रूपनारायणपुर प्रधान रानू रॉय, विश्वजीत गुप्ता, विश्वजीत बनर्जी, अभिजित बाउरी, शुक्ला रॉय, प्रदीप मांडी, अजित साहू समेत सैकड़ों राज्य सरकार कर्मचारी उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 13th, 2019 by Guljar Khan