Site icon Monday Morning News Network

बंजेमारी कोलियरी में महाकलश यात्रा, शतचंडी महायज्ञ मंत्रोचारण के साथ भगवत कथा

सालानपुर । ईसीएल सालानपुर बंजेमारी कोलियरी प्रांगण में 108 शतचंडी महायज्ञ एवं महा भागवत कथा की शंखनाद तथा वैदिक मंत्रोचारण से मंगलवार पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा, शतचंडी महायज्ञ एवं महा भागवत कथा के पूर्व लगभग चार हजार लोगों ने कलश यात्रा में भाग लिया, जहाँ श्रद्धालु महिलाओं ने मैथन डैम थर्ड डायिक छठ घाट से जल भरकर जय माता की जयकारे के साथ यात्रा प्रारंभ की, गाजे -बाजे के साथ निकली कलश यात्रा पैदल ही बंजेमारी महायज्ञ स्थल पहुँची ।

लगातार 7 दिनों तक चलने वाली शतचंडी महायज्ञ एवं महा भगवत कथा का शुभारंभ ईसीएल सीएमडी धर्मपत्नी पूनम मिश्रा, एवं ईसीएल सालानपुर जीएम धर्मपत्नी सरिता कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिसके बाद पूज्य उज्जवल शांडिल्य जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोचारण तथा भगवत कथा प्रारंभ हुई । जो विगत 7 दिनों तक बनारस, अयोध्या,जनकपुर, काशी तथा मथुरा से विराजे 16 ब्राह्मण मण्डली की अगुवाई में समापन होगी ।

दीप प्रज्वलित कर भगवत कथा का शुभारंभ करते हुये ईसीएल सीएमडी धर्मपत्नी पूनम मिश्रा, एवं ईसीएल सालानपुर जीएम धर्मपत्नी सरिता कुमार

निरंतर 3 वर्षों से आयोजित शतचंडी महायज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की सैलाब उमड़ पड़ी है । आयोजक दल ने बताया की आयोजन में कलश यात्रा, श्रीमद् भागवत कथा, यज्ञ एवं हवन, प्रसादम, लीला कीर्तन, बाउल गान, यज्ञ पूर्णाहुति, महाभोग, माता का जागरण समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।

इस अवसर पर सालानपुर एरिया महाप्रबंधक प्रशांत कुमार, एजेंट एनके सिन्हा, बंजेमारी मैनेजर यू पी चौधरी, गौरांगडीह कोलियरी एजेंट विनोद कुमार, मोहनपुर कोलियरी एजेंट बीपी गुप्ता,एपीएम एम के सिंह, एरिया अभियंता(सिविल) बालकृष्ण लाहड़ी, सहायक महाप्रबंधक प्रभारी जेपी सिंह, पीएम श्यामल चक्रवर्ती समेत भोला सिंह, शशि पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, शेषनाथ गिरी,धनंजय सिंह,प्रदीप सिंह, समेत अन्य की सराहनीय योगदान रहा ।

Last updated: मार्च 12th, 2019 by Guljar Khan