Site icon Monday Morning News Network

गलत जन्मतिथि में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर पीबी एरिया मुख्य गेट के समीप पर महाधरना, व भूखहड़ताल

पुटकी। गलत जन्मतिथि में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर जनता मजदूर संघ(बच्चा गट) के तत्वावधान पुटकी बलिहारी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर महाधरना दिया गया।

पुटकी कोलियरी में टंडेल के पद पर कार्यरत हफीज मियाँ की गलत जन्मतिथि में सुधार पर प्रबंधन द्वारा 27 दिसंबर को पीड़ित हाफिज मियाँ के द्वारा आमरण अनशन किए जाने के दौरान तीन सप्ताह में जन्मतिथि में सुधार के आश्वासन के बावजूद सुधार नहीं किया गया है जिससे प्रबंधन की गलत मंशा उजागर होती हैं जबकि हाफिज मियां
की सेवा अभिलेख, बी फॉर्म, सर्विस रिकार्ड में जन्मतिथि 31/,1/ 1963 अंकित है जबकि 31/1/62 बताया गया है जो गलत है।

इस मामले में हाफिज मियाँ ने बताया कि मेरी प्रथम नियोजन पुटकी बलिहारी क्षेत्र के भागाबांध में थी जिसमें की मेरी जन्मतिथि 31/1/1963 अंकित की गई हैं जबकि उस समय के मेडिकल प्रमाणित भी यही हैं फिर किस आधार पर मुझे 31/1/1962 दिखा कर रोजगार से बैठाने का कार्य कंपनी प्रबंधक कर रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर एक हप्ते के अंदर कंपनी सही फैसला नहीं करती हैं तो आगामी 29 जनवरी को मैं आत्मदाह कर लूंगा जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ पुटकी बलिहारी प्रबंधक की होगी जबकि देखा जाए की आज ही ठीक इस मजदूर हाफिज मियाँ के धरना से महज कुछ ही दूरी पर बी सी सी एल के अफसर असोसिएशन की चुनाव प्रकिया चल रही थी और यह कामगार मजदूर अभी भी उसी जगह पर भूखहड़ताल को मजबूर हैं जबकि उनके बच्चे भी इस ठण्ड में लगातार वहीँ बैठे हुए है, क्या यह कंपनी की घोर लापरवाही को नहीं दर्शाता है, क्या गलत कह रहा हैं वो मजदूर जिसने की अपनी सारी जिंदगी कोयले व कोयला खदान में गुज़ार दी और प्रबंधक अभी भी चुप्पी लगाकर बैठा है, अब इस मामले में कोई आलाधिकारी ही आगे बढ़कर त्वरित कार्यवाही करें जिससे की इस मजदूर व इनके बच्चे उनको दुआ सलाम कर सके, और यह परिवार खुशी ख़ुशी अपने घर को लौट जाए और साथ ही साथ यह मजदूर फिर से अपने रोजगार में योगदान कर सके।

Last updated: जनवरी 21st, 2022 by Arun Kumar