Site icon Monday Morning News Network

हाजी हुसैन अंसारी निवास पर हुयी महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक

maha-gath-bandhan-workers-meet-madhupur

बैठक में शामिल महागठबंधन कार्यकर्ता

मधुपुर -थाना रोड के एक निजी आवास पर महागठबंधन दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उमेश रजक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और गोड्डा लोकसभा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर अशोक वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। देवीपुर मधुपुर मार्गो मुंडा और कराै प्रखंड में महागठबंधन की स्थिति की जानकारी लिया गया। राजद, कॉंग्रेस, झामुमो, और झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष व कमिटी के सदस्य शामिल हुए।

वैठक में निर्णय लिया गया कि मधुपुर विधानसभा के सभी प्रखंडों में प्रखंड कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक हो चुकी है अब सभी प्रखंड के नेता अपने स्तर से पंचायत सम्मेलन की तिथि तय करेंगे . यह सम्मेलन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्णय लिया गया ।

महागठबंधन ने नेताओं ने कहा कि पंचायत सम्मेलन में चारों दल के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से उपस्थित रहेंगे और पंचायत सम्मेलन में ही बूथ कमिटी की रचना प्रारंभ की जाएगी। साथ ही यह भी तय किया गया कि हर चार दिन पर रात्रि में कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक होगी जिसमें किए गए कार्यों की समीक्षा और भावी कार्यक्रम की रूपरेखा पर गहण विचार विमर्श किया जाएगा।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हाजी हुसैन अंसारी और अशोक वर्मा ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव दिए नेताओं ने कहा कि जनता का माहौल महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष में है । हम सभी को चट्टानी एकता की तरह काम करके इस सीट को प्रचंड बहुमत से जीतना है ।

बैठक में अन्य लोगों के अलावा नगर अध्यक्ष अमेरिका यादव मोहम्मद जियाउल हक मोहम्मद अल्ताफ हुसैन हाफिज अंसारी मोहम्मद इश्तियाक नंदा यादव पवन यादव हाजी रशीद अंसारी पंकज सिंह मोहम्मद शाहिद गुंसी सोरेन फैयाज अहमद सहित कई नेता उपस्थित थे और सबों ने अपना अपना सुझाव दिया।

मौके पर नप उपाध्यक्ष जियाउल ह्क, झामुमो विधानसभा प्रभारी हाफिजुल हसन कॉंग्रेस नेता फैयाज कैसर झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सहीम खान झाविमो नगर अध्यक्ष अमेरिका यादव प्रखंड अध्यक्ष उमेश रजक गोल्डी खान हाजी अब्दुल रशीद

Last updated: अप्रैल 20th, 2019 by Ram Jha