Site icon Monday Morning News Network

बुधवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार ने मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के 11वें दिन बुधवार को एसडीजेएम मधुपुर नरेंद्र कुमार ने झारखंड हाई कोर्ट रांची एवं सत्र न्यायाधीश देवघर के निर्देशानुसार चल रहे मैट्रिक की परीक्षा के सभी केंद्रों एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का भी निरीक्षण महेंद्र मुनी शिशु मंदिर में किया।

उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए आदेश मिलने के बाद सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। कुमार ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थी का पहला जीवन है इसलिए सभी को इसकी प्राथमिकता होनी चाहिए ।

परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसमें हम जो पाया उससे मैं संतुष्ट हूँ, वहीं कॉलेज समेत सभी केंद्रों पर अनुशासन के साथ विद्यार्थी परीक्षा दे रहा था मधुपुर के सभी स्कूल एवं कॉलेज में शांतिपूर्ण माहौल एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुआ । वहीं परीक्षा में नियुक्त सभी दंडाधिकारी पुलिस प्रशासन ड्यूटी में तैनात थे ।किसी तरह का कोई कदाचार सामने नहीं आया ।

वही मैट्रिक की पहली पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली गई।जबकि द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा में मधुपुर कॉलेज व मोहन लाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय नालंदा एकेडमी छोटी अचीं देवी नगरपालिका मध्य विद्यालय तिलक कला विद्यालय श्यामा प्रसाद हाई स्कूल अंचि देवी सराफ बालिका हाई स्कूल में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

जबकि इंटरमीडिएट में बड़ीअंची देवी मध्य विद्यालय नगर पालिका मोहन लाल गुटगुटिया, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय मधुपुर कॉलेज छोटी अंचि देवी में परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया।वही मधुपुर के सभी परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शान्तिपूर्ण तरीका से शुरू हुई।

बुधवार को सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का 11वें दिन दोनों पाली में कदाचार मुक्त और शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न हुआ।परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी ए एस आई संजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर। परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाया गया।परीक्षा की ओवरआॅल मॉनिटरिंग के लिए मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

मधुपुर में मैट्रिक के 3 हजार 392 परीक्षार्थियों के लिए 8 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जबकि इंटरमीडिएट के 2894 परीक्षार्थी के लिए 7 परीक्षा केंद्र बनाएं गये है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से दोपहर 1.00 बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की गई।

परीक्षार्थियों के पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय जैक के निर्देशानुसार मैट्रिक के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। इसके बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की जाँच कर उन्हें कक्ष में प्रवेश कराया गया। केंद्रों पर नियुक्त किए गए हैं।

पदाधिकारी पशु चिकित्सा डॉ० रंजन झा, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी लाल बहादुर,अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी सुरेश प्रसाद कनीय अभियंता सम्राट कुमार सिंह समेत सभी परीक्षा केंद्रों में केंद्रअधीक्षक व शिक्षक मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2020 by Ram Jha