कोरोना संक्रमण को रोकने, लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर व कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट पूजा कुमारी तथा कुमारी शीला उरांव ने आज एसएसएलएनटी कॉलेज, रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट मोड़, डीआरएम चौक सहित अन्य क्षेत्रों में सघन जाँच अभियान चलाया।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने के लिए कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने, घरों से बाहर निकलते वक्त हमेशा मास्क या फेस कवर लगाने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाने, सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।
Last updated: अक्टूबर 29th, 2021 by