Site icon Monday Morning News Network

हेमंत सरकार में माफिया घुसे बिल मे,लोग अमन चैन से जीवन व्यतीत कर रहे: हरेन्द्र चौहान

लोयाबाद-हेमंत सरकार में माफिया बिल में घुस गए है।बाघमारा में रंगदारी खत्म हो रही है, व्यवसायी खुल कर व्यवसाय कर रहे है। उक्त बातें मंगलवार को कनकनी में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झायुमो के जिला संगठन सचिव हरेन्द्र चौहान ने कही।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से झायुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे

जिला सचिव अमित महतो, कन्हाई चौहान, उपाध्यक्ष किरण महतो, रमन सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम केक काटकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का 46 वाँ जन्मदिन मनाया गया।उपस्थित पदाधिकारियों ने सोरेन के लंबी आयु व सुखमय जीवन की कामना की।

हेमंत सरकार में गुंडा राज पर लगी लगाम:-हरेन्द्र व कन्हाई


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरेन्द्र व कन्हाई चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि बाघमारा में बढ़ते गुंडाराज पर हेमंत सरकार ने लगाम लगाई है। जेएमएम के सरकार में शांति व कानून व्यवस्था कायम हुआ है।भाजपा की सरकार में जो गुंडो का आतंक था, इस सरकार ने उसका सफाया कर दिया है। लोग अमन चैन का जीवन व्यतीत कर रहे है। कार्यक्रम में हरेन्द्र चौहान, अमित महतो,कन्हाई चौहान, किरण महतो, रमन सिंह, विक्की चौहान, सनील पासवान, राहुल यादव, छोटू रविदास, शिबू मंडल, अरूण चौहान, मिन्टू चौहान, बादल चौहान आदि उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 10th, 2021 by Pappu Ahmad