Site icon Monday Morning News Network

कोयला चोरों का अड्डा बना लोयाबाद का मदनाडीह रानी तालाब क्षेत्र, गश्ती दल की सक्रियता से हुआ कोयला तस्करी का भंडाफोड़

loyabad police station

लोयाबाद गश्ती दल की सक्रियता से सोमवार की रात कोयला तस्करी का भंडाफोड़ हुआ। हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। तस्कर कोयला लाद नहीं सके,ट्रक वापस लेकर निकल गया। बताया जाता है कि लोयाबाद थाना क्षेत्र का मदनाडीह रानी तालाब क्षेत्र इन दिनों कोयला चोरों का अड्डा बन गया है। यहाँ से बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी की जा रही है। तस्कर द्वारा मदनाडीह रानी तालाब के समीप बाँसजोड़ा कोलियरी साईडिंग से भारी मात्रा में कोयला चोरी करवा कर जमा किया जाता हैं और उसे ट्रक व पिकअप वैन के जरिए बाहर भेज दिया जाता हैं । मदनाडीह में एक महिला, कोयला तस्कर के घर कोयला जमा करती रहती है। रविवार की रात तस्कर द्वारा मदनाडीह रानी तालाब के पास कोयला चोरी के लिए एक ट्रक लगाया गया था।

पुलिस गश्ती दल के सक्रिय रहने से ट्रक नहीं हो सका लोड

लोयाबाद पुलिस गश्ती दल के सक्रिय रहने के कारण तस्कर ट्रक में कोयला लोड नहीं कर सका।तस्कर द्वारा दो दिन पूर्व भी दो पिकअप वैन से कोयला लोड कर भेजा गया था ।बताया जाता है कि कोयला तस्कर आपराधिक क़िस्म का युवक है और लोयाबाद का रहने वाला है। मदनादिह में कोयला तस्कर द्वारा अभी भी कोयला इकट्ठा करवाया जा रहा है ताकि उसे ट्रक द्वारा बाहर भेजा जा सके। यह गोरखधंधा पुलिस व सीआईएसएफ के नाक के नीचे चलाया जा रहा है ।

जानकारी नहीं है। अगर इस तरह से कोई कोयले की तस्करी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, चुन्नू मुर्मू, थाना प्रभारी, लोयाबाद

Last updated: मार्च 15th, 2021 by Pappu Ahmad