Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज विद्यालयों के ये रहे माध्यमिक परीक्षा परिणाम

मंगलवार को पश्चिम बंग माध्यमिक शिक्षा परिषद के घोषित परीक्षा परिणाम में इस बार भी बांग्ला माध्यम के स्कूलो में रानीगंज हाई स्कूल के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रानीगंज बॉयज हाई स्कूल के कुल 200 परीक्षार्थियों में 176 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए । सर्वाधिक अंक सौम्यजीत बोस को 678 अंक प्राप्त हुए।

वहीं द्वितीय स्थान पर सियारशोल गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा सुदेशना घोष को 650 अंक प्राप्त हुए । इस विद्यालय में 151 परीक्षार्थियों में 125 ने उत्तीर्णता पाई। जबकि सेआरसोल हाई स्कूल के कुल 156 परीक्षार्थियों में 135 ने परीक्षा पास की है, सर्वाधिक अंक अमर्त्य सेन को 648 अंक प्राप्त हुए। वहीं चौथे स्थान पर गाँधी मेमोरियल बालिका विद्यालय के इशिता मंडल में 644 अंक प्राप्त किया । इस विद्यालय में कुल 147 परीक्षार्थियों में 122 ने उत्तीर्णता प्राप्त की।

जेके नगर हाई स्कूल के कुल 431 परीक्षार्थियों में 287 में उत्तीर्णता पाई । सर्वाधिक अंक अनूप गोराई को 626 अंक प्राप्त हुए ।वक्ता नगर हाई स्कूल के कुल 89 परीक्षार्थियों में 70 ने परीक्षा पास किया ।सर्वाधिक अंक अंकिता बनर्जी को 611अंक मिले। राम गोपालसराफहाई स्कूल के 177 परीक्षार्थियों में 122 ने सफलता प्राप्त किया सर्वाधिक 563 अंक देववर्तो दास ने प्राप्त किये।

जबकि अंजुमन बालिका विद्यालय के 149 छात्राओं में 107 ने पास किया ।सर्वाधिक अंक सबा परवीन को550 अंक मिले। जमुनामई बालिका विद्यालय के 55 परीक्षार्थियों में 51 ने सफलता प्राप्त की सर्वाधिक अंक श्रीती दास को 514 अंक मिले। दूसरी ओर रानीगंज के हिंदी माध्यम के स्कूलों में सर्वश्रेष्ठ अंक रानीगंज के मारवाड़ी सनातन विद्यालय के छात्र ने पाया। कुल 210 परीक्षार्थियों में 162 ने उत्रिनिता प्राप्त की। गौरव साव को सर्वाधिक अंक 566 अंक मिले। द्वितीय स्थान पर गुरुनानक विद्यालय के गौरव शर्मा रहे उन्हें 514 अंक मिले ।इस विद्यालय में 53 परीक्षार्थियों में 49 ने परीक्षा पास किया।

वहीं रानीगंज दुर्गा विद्यालय के कुल 106 परीक्षार्थियों में 82 उतीर्ण हुये । सर्वश्रेष्ठ अंक आकाश गुप्ता को 510 अंक मिले। जबकि बसंती देवी गोयनका विद्या मंदिर के कुल 300 परीक्षार्थियों में 208 परीक्षार्थियों ने सफलता पाई ।सर्वाधिक अंक अंजली बर्मन को 493 अंक मिले । जबकि जेके नगर हिंदी हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक लखेश्वरी गुप्ता को 483 अंक मिले। बल्लभपुर रघुनाथ चक हिंदी हाई स्कूल में सर्वश्रेष्ठ अंक प्रिया बर्मन को 450 अंक मिले । कुल 145 परीक्षार्थियों में 94 ने उत्रिनिता पाई। जबकि रोटी बाटी हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक राहुल कुमार राम को 430 अंक मिले। कुल 160 परीक्षार्थियों 76 ने सफलता पाये।

Last updated: मई 21st, 2019 by Raniganj correspondent