Site icon Monday Morning News Network

ये रहे दुर्गापुर के माध्यमिक परीक्षा के नतीजे , कहीं खुशी कहीं गम का नजारा

फाइल फोटो

मंगलवार की सुबह राज्य के माध्यमिक परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के कहीं खुशी कहीं गम का नजारा देखने को मिला । सुबह से ही स्कूल के बच्चे के साथ-साथ अभिभावकों का भीड़ बच्चे का परीक्षा परिणाम देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

एक तरफ जहाँ विद्यार्थी अपने नंबर देख कर खुश हो रहे थे तो दूसरी तरफ विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो जाने पर निराश देख रहे थे। शहर के बेनाचिती भारतीय हिंदी हाई स्कूल में 414 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिए थे, जिसमें से 302 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

स्कूल में प्रथम स्थान मिराज हुसैन 541 अंक प्राप्त किए, जबकि मो० तनवीर आलम 509 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही, एवं आनंद मंडल 502 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा।

बेनाचिती नेताजी हिंदी हाई स्कूल में 390 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 297 विद्यार्थियों ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, स्कूल में प्रथम स्थान निर्मला कुमारी साव 495 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया। जबकि अजंली शाहनी 453 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही ।

राजेश चौबे 452 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा । सागर भागा हिंदी हाई स्कूल में 45 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 41 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण हुए, 3 विद्यार्थी प्रथम स्थान ग्रहण किया ।

32 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे जबकि 6 विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे, स्कूल में रणबीर प्रसाद 469 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे जबकि रीता साव 421 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे एवं खुशी मिश्रा 417 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही ।

नेपाली पाड़ा  हिंदी हाई स्कूल में 404 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 365 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए स्कूल में प्रथम स्थान शालबीया फैज 522 अंक प्राप्त किए जबकि प्रिंशी कुमारी वर्णवाल 447 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल की ।

Last updated: मई 21st, 2019 by Durgapur Correspondent