Site icon Monday Morning News Network

भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी के समर्थन में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया चुनावी सभा

पांडेश्वर। विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और विधायक जितेंद्र तिवारी के समर्थन में बुधवार को छोरा पंचायत के छोरा सात नम्बर में एक चुनावी सभा में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ० नरोत्तम मिश्रा ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। विक्की चौरसिया ,ने भाजपा में घर वापसी करने के साथ ,केन्द्रा पंचायत के गणेश प्रसाद ,हराधन गोराई, विश्वरूप मुखर्जी ,प्रहलाद साव ,और एक अन्य टीएमसी पंचायत सदस्य रवीन्द्र यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया ,अपने संबोधन में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि तिरमुल कॉंग्रेस कहती है कि ,खेला होगा ,जबकि भाजपा कहती है। विकास होगा ,बंगाल आज पूरा देश का मुद्दा बना हुआ है। सेना पर सवाल उठाया वह ममता बनर्जी है ,370 धारा हटा तो उसपर भी सवाल उठाया ,कोरोना की भेक्सिन पर भी सवाल उठाया ।

उन्होंने टुकड़े टुकड़े गैग की संज्ञा भी ममता को दी,नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी के लिये वोट मांगा और कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रही चुनाव में जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल को छोड़कर आये है ,जिससे तृणमूल में हड़कंप मचा हुआ है ,विकास के लिये ,इलाके को अच्छा बनाने के लिये ,इलाके के लोकप्रिय नेता जितेंद्र तिवारी को वोट दीजिए ,और भाजपा की बनने वाली सरकार में 200 को पार कीजिये ,भाजपा प्रत्याशी और विधायक जितेन्द्र तिवारी ने नरोत्तम मिश्रा के सामने टीएमसी प्रत्याशी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को 50 हजार से ज्यादा वोटो से हराने के साथ पश्चिम बर्द्धमान की सभी 9 विधानसभा सीट को जीतकर तोहफा में देने के लिये उपस्थित जनसमूह से हामी भरवाई ,भाजपा नेता कमलेश पासवान पर गक्त दिनों हुई हमला के बाद उसके घर जाकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल चाल जाना ,सभा में भाजपा नेता धनश्याम राम ,जितेन चटर्जी ,सूजन सूत्रधर ,राजेश तिवारी ,अपूर्व हाजरा ,समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 25th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent