Site icon Monday Morning News Network

मधुस्थली विद्यापीठ का 22 वां स्थापना वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न

कार्यक्रम में प्रस्तुति देते बच्चे

मधुपुर -सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ में शुक्रवार को 22 वां स्थापना का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षाविद प्रोफेसर ब्रजनाथ, कुंडू रुपाली कुंडू और मैनेजिंग ट्रस्टी कृष्ण कुमार केजरीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया ।मौके पर मैनेजिंग ट्रस्टी कृष्ण कुमार केजरीवाल ने कहा कि विद्यालय उत्तरोत्तर विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है ।यहाँ की शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भविष्य में मधुुस्थली विद्यापीठ परिसर को शिक्षा क्षेत्र के लिए मॉडल बनाएंगे ।

शिक्षाविद प्रोफेसर ब्रजनाथ कुंडू ने मधुस्थली विद्यापीठ की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा की समुचित व्यवस्था है । ऐसा बहुत कम विद्यालय में है । इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । वर्ष 2017 -18 में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुमाना विश्वास, एमआईंटीटीके प्राचार्य एके मोहंती ,m i p s के प्राचार्य डॉ० एके मुखर्जी ,प्रबंधक ए के थॉमसन ,पूर्व प्रमुख सुबल सिंह उत्तम मोहनका ,मोंटी बथवाल, पार्षद टीमु महाराज समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 13th, 2018 by Ram Jha