Site icon Monday Morning News Network

विवेक मोदी ने यूपीएससी परीक्षा में 179 वाँ स्थान प्राप्त

madhupur upsc qualified student

मधुपुर : कहते हैं सच्ची लगन और कुछ करने का जज्बा हो, तो किसी भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मध्यम परिवार में जन्मे मधुपुर निवासी विवेक मोदी ने. विवेक ने यूपीएससी परीक्षा में 179 वाँ स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की है.

विवेक के पिता खाद की दुकान चलाते हैं. जबकि माता गृहिणी है. विवेक की प्रारंभिक शिक्षा मधुपुर में हुई. उसके बाद वो उच्च शिक्षा के लिए कोलकाता चले गए, जहाँ से बीकॉम की डिग्री हासिल की. इसके बाद 2016 में सीए की परीक्षा उत्‍तीर्ण की.

इस दौरान विवेक को कई कंपनियों ने नौकरी का प्रस्ताव दिया, लेकिन उधर ध्‍यान न देकर उन्‍होंने यूपीएससी की तैयारी प्रारंभ कर दी और तैयारी के लिए दिल्ली चले गये. दूसरे प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली.

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेयमाता-पिता व बहन को दिया. उनकी सफलता से जहाँ उनके परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं उनके रिश्तेदार व मित्र बधाई देने के लिए उनके घर पहुँच रहे हैं.

विवेक की माँ ने अपने बेटे की सफलता पर खुशी का इजहार किया, जबकि पिता अनूप ने कहा कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि बेटा आईएएस बनेगा, लेकिन ईश्वर ने उन्हें यह अवसर प्रदान किया. बेटे की सफलता से वह काफी खुश हैं.

Last updated: अप्रैल 7th, 2019 by Ram Jha