Site icon Monday Morning News Network

नगर पर्षद को लगा रहे हैं चुना , मामूली रकम चुका कर स्टॉल को लगा रहे हैं किराये पर

फाइल फोटो

नगर पर्षद ऐसे स्टॉल धारकों को चिन्हित कर स्टॉल वापस लेने की तैयारी में जुट गया है

मधुपुर नगर पर्षद के स्टॉल को ऊंची रकम पर किराया देकर मुनाफा कमाने वालों की अब खैर नहीं . नगर पर्षद ऐसे स्टॉल धारकों को चिन्हित कर स्टॉल वापस लेने की तैयारी में जुट गया है . शहरी क्षेत्र के एसे स्टॉलों की विडियो ग्राफी करवा कर वर्तमान में स्टॉल के स्वामित्व की जाँच की जा रही है . सख्ती से निपटने के लिए ऐसे स्टॉल धारकों की सूची तैयार की जा रही है .

421स्टाॅल निर्माण कर बेरोजगारों को मामूली किराया पर स्टाॅल दिया गया है

बताते चलें कि स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने के उद्धेश्य शहर के प्रमुख स्थलों पर नगर पर्षद की भूमी पर कुल 421स्टाॅल निर्माण कर बेरोजगारों को मामूली किराया पर स्टाॅल इस शर्त पर आवंटित किया गया है कि स्टाॅलधारक दुकान को किराये पर नहीं लगाएगें, शराब एवं माँस मछली की बिक्री नहीं करेंगे . परन्तु नियम व शर्तों को धत्ता बताकर स्टाॅल धारक भारी किराया पर स्टॉल को भाड़े पर दे दिया गया है. जिससे नगर पर्षद के कानून का उल्लंघन हो रहा है,एवं राजस्व की क्षति हो रही है .

एटीएम को किराए पर देने से हुआ भंडाफोड़

इस मामले का उद्भेदन तब हुआ जब स्टेशन रोड स्थित एक स्टाॅल धारक स्टाॅल मद में महज 150रुपया किराया नगर पर्षद को भुगतान कर 8000रूपया प्रतिमाह की दर से एक बैंक को एटीएम हेतु किराए पर दे दिया गया, बाद में नपा द्वारा एटीएम खाली कराया गया है . शहर के स्टेशनरोड,राजबाडीरोड, पंडित जबाहरलाल नेहरू पथ,अब्दूल अजीज रोड में स्टॉल संचालित हो रहे है .

क्या कहते है एसडीओ सह कार्यपालक पदाघिकारी

मधुपुर एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी नन्द किशोर लाल

इस सम्बंध में एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी नन्द किशोर लाल ने कहा कि नगर पर्षद ऐसे स्टॉल का चिन्हित  कर रही है,किराया लगानेवाले स्टाॅलधारकों से स्टाॅल वापस लेकर उचित बेरोजगरों को दुकान दिया जाएगा, सरकार द्वारा भी फूटपाथ दुकानदारों की रूची तैयार की गई है,जिन्हे प्राथमिकता दी जाएगी

Last updated: जुलाई 13th, 2018 by Ram Jha