Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर रेलवे स्टेशन की स्वचालित सीढ़ी बनी शोभा की वस्तु

मधुपुर स्वचालित सीढ़ी

मधुपुर -मधुपुर रेलवे स्टेशन में नवनिर्मित स्क्लेटर बना तो है यात्रियों की सुविधा के लिए लेकिन जब भी यात्रियों की इच्छा होती है कि सकलेक्टर से पुल पार करें, उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। यू कहें तो पूरी तरह से एसकेलेक्टर शोभा की वस्तु बन कर रह गई है ।स्कलेटर का उद्घाटन तो काफी तामझाम के साथ किया गया, लेकिन उस समय किसी ने यह नहीं कहा किया 24 घंटे चलता रहेगा।
यात्री इसको लेकर कई बार शिकायत स्टेशन मास्टर के पास भी किए है उनका कहना है कि बिजली नहीं रहने पर स्केलेटर  बंद रहता है। लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि बिजली रहने के बावजूद भी स्केलेटर बंद है। आखिर इसे संचालित करने में क्या दिक्कत होती है ? सबों के समझ से परे है ,यहां प्रतिदिन कई समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी का आवागमन होता रहता है लेकिन कोई भी इस मामले में अपनी रुचि नहीं जगाता। जरूरत है कि जिन वस्तुओं को यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया है ,उसे नियमित संचालित किया जाए।
Last updated: दिसम्बर 15th, 2018 by Ram Jha