Site icon Monday Morning News Network

अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में 24 एवं 25 फरवरी को लगने वाले स्वास्थ्य मेला को लेकर बैठक

शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में सिविल सर्जन डॉ० कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आगामी 24 एवं 25 फरवरी को लगने वाले स्वास्थ्य मेला को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद जियाउल हक, प्रभारी उपाधीक्षक कलावरी उरांव समेत जनप्रतिनिधि ,चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे ।सिविल सर्जन ने कहा कि सांसद निधि से इस मेला का आयोजन होगा। कहा कि स्वास्थ्य मेला अनुमंडलीय अस्पताल प्रांगण में लगेगा, जिसमें कुल 20 स्टाॅल बनाए जाएँगे। सभी विभाग का अलग-अलग स्टॉल बनाया जाएगा और सभी प्रकार के मरीजों का निःशुल्क इलाज होगा। एक्सरे, खून जाँच से लेकर गर्भवती महिला का ए एन सी जाँच भी किया जाएगा ।स्वास्थ्य मेला में सभी प्रकार का जाँच व दवा निःशुल्क मिलेगा। मौके पर प्रधान सहायक उत्तम पियूष, रूपेश कुमार ,प्रशांत सौरभ, विनय कुमार, सपना रावत ,कुसुम कुमारी, प्रमोद कुमार,अशोक हेम्ब्रम, सुनीता कुमारी, चित्रा देवी, समेत सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 16th, 2019 by Ram Jha