Site icon Monday Morning News Network

बच्चों का पठन-पाठन, आकलन, तथा ऑनलाइन परीक्षा की आयोजन एवं समीक्षा हेतु मधुपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग आयोजित

मधुपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा पूर्व संध्या में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों का पठन-पाठन, आकलन, तथा ऑनलाइन परीक्षा की आयोजन एवं समीक्षा थी।

मीटिंग की अध्यक्षता शीला पोडराज ने की, समिति का सचिव प्रसाद चटर्जी ने सभी को स्वागत के ऊपरांत ऑनलाइन परीक्षा के दरम्यान होने वाली असुविधाओं पर प्रकाश डालें, वहीं महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मधुपुर के प्राचार्य शिवकुमार चौधरी जी ने ऑनलाइन कक्षा संचालन के दौरान होने वाली असुविधाओं को किस तरह से निपटा जाए इसके बारे में बताते हुए शिक्षकों की असुविधाओं पर प्रकाश डालें ।

मधूस्थली विद्यापीठ के एडमिनिस्ट्रेटर थॉमसन जी ने भविष्य में भी ऑनलाइन क्लास के संचालन को करने तथा गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की दिशा में अपने स्कूलों के द्वारा सफल ऑनलाइन क्लास की चर्चा की। शालोम स्कूल के संचालक जो पोंडराज ने विभिन्न तकनीकी सहायता से हम बच्चों को कैसे सफलतापूर्वक पढ़ा सकते हैं यह विचार करते हुए हैं उनके स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन क्लास की गुणवत्ता पर प्रकाश डालें।

न्यू सेंट जेवियर स्कूल के संचालक अरुण जी ने ऑनलाइन क्लास तथा ग्रामीण बच्चों के द्वारा होने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डालें, सेठ स्कूल के संचालक अंजन सेठ ने गरीब बच्चों के द्वारा ऑनलाइन क्लास में शामिल ना हो पाने पर खेद जताते हुए आने वाले समय पर किस तरह से पढ़ाया जा सकता है इस पर चर्चा की। इसके ऊपरांत सरकारी आदेशों के बावजूद कुछ अभिभावक स्कूलों का ट्यूशन फी देने में असमंजस जताने की बातों पर चर्चा की गई।सरकारी आदेशों के अनुसार हरेक माह का मासिक फी उसी माह में देने का है, किन्तु कुछ अभिभावक ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। इस बात पर संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया कि इस कोरोना काल में अभिभावकों को दिक्कत है तो तत्काल कम से कम वे अप्रैल तथा मई महीना का मासिक शुल्क विद्यालय में जमा करें, जिससे विद्यालय प्रबंधन को विद्यालय चलाने में सहयोग मिल सके।

जिन अभिभावकों ने विद्यालय का ट्यूशन फी भुगतान कर दिए हैं उनके प्रति सूबों ने आभार व्यक्त किया ।तदोपरांत बच्चों को विद्यालय द्वारा पी.टी.1की परीक्षा लेकर दूसरी परीक्षा की तैयारी भी अच्छी से करायी जाए इस पर भी विचार किया गया, क्योंकि देश की इस विकट परिस्थिति में बच्चों को यूं ही छोड़ दिया नहीं जा सकता।

उपस्थित होने वाले विद्यालय, महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मधूस्थली विद्यापीठ, सालोम स्कूल, मधुर बचपन अकैडमी, सेट स्कूल, न्यू सेंट एक्सवियर, दून पब्लिक स्कूल, सनरै स्कूल, धन्यवाद ज्ञापन शीला पोनराज के द्वारा दी गई।

Last updated: जुलाई 26th, 2020 by Ram Jha