Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित

मधुपुर -झारखंड सरकार द्वारा स्थापित एवं ओसीडब्ल्यूईंटी द्वारा संचालित मधुपुर पॉलिटेक्निक के झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जीयूटी की ओर से आयोजित तृतीय सेमेस्टर का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। जिसमें मधुपुर पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का मान बढ़ाया है। उक्त परीक्षा में कॉलेज के 85 .5% छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी 2020 में संपन्न कराई थी। पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगातार कई वर्षों से अच्छे परिणाम आने से अभिभावकों विद्यार्थियों एवं समस्त कॉलेज परिवार के बीच हर्ष का माहौल बना हुआ है। कॉलेज के प्राचार्य कन्हैया प्रसाद, उप प्राचार्य डॉ० आर सिन्हा ,परीक्षा नियंत्रक व कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विवेकानंद मंडल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

मौके पर प्राचार्य कन्हैया प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार विद्यार्थियों ने कॉलेज का मान बढ़ाया उसी प्रकार आगे भी अपना बेहतर प्रदर्शन करते रहें । उक्त परीक्षा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से राहुल कुमार, मोहम्मद आदिल अशरफ ,शुभम कुमार त्रिवेदी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सुमित सिंह, धनंजय कुमार यादव, सूरज कुमार सिंह, सिविल इंजीनियरिंग से रजनीकांत ,रंजीत कुमार सिंह एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशंस सुमन कुमारी ,खुशबू सिंह अव्वल रहे । सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं कॉलेज के प्राचार्य उप -प्राचार्य व शिक्षकों को दी है।

Last updated: अगस्त 6th, 2020 by Ram Jha