Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर पॉलिटेक्निक वार्षिक खेल-कूद महोत्सव 2019 का आयोजन

वार्षिक खेल प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं

मधुपुर -शहर के राजा भीठा स्थित मधुपुर पॉलिटेक्निक मधुपुर में वार्षिक खेल-कूद महोत्सव 2019 का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक किया गया ।इसका उद्घाटन मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।

संस्थान के चेयरमैन अमिय रंजन बड़जेना चेयरमैन ,आलोक कुमार उपनिदेशक, कन्हैया प्रसाद प्राचार्य ,डॉ० राजेश रंजन सिन्हा उप प्राचार्य ,व इस कॉलेज के सभी प्राध्यापक ,सहकर्मी एवं छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में मौजूद थे ।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये अतिथि

कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद पुलवामा की घटना को लेकर सर्वप्रथम सबों ने 2 मिनट का मौन रखा । मुख्य अतिथि सह इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। खेल से हमारे शरीर का सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं अपितु मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है।

इस अवसर पर विभिन्न खेलों में कई प्रतिभागी विजय हुए । जिनमें कबड्डी में माइनिंग इंजीनियरिंग ब्रांच ,वॉलीबॉल में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच विजयी हुआ। जबकि कॉलेज के युवा खिलाड़ी सुमित सिंह ,आर्यन राज ,राहुल कुमार ,गुड्डू ,विशाल गिरी ,विना हसदा ,रुबिगा मल्लिक, खुशबू सिंह ,महजबीन, निशा ,आयुष कुमार आदि का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा ।

मधुपुर पॉलिटेक्निक झारखंड राज्य में सर्वोपरि स्थान रखता है । यह खेल महोत्सव 2 दिनों का है । जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन होना है । जैसे कबड्डी ,वॉलीबॉल, बैडमिंटन ,चेस, लोंग जंप ,क्रिकेट आदि खेल आयोजित होंगे।

Last updated: फ़रवरी 22nd, 2019 by Ram Jha