Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर की खबरें (8 मई )

श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय में गुरु गोष्ठी में बीईओ ने विद्यालय सचिवों को दिया निर्देश

शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय में शनिवार को बीईओ बसंत नारायण सिंह के अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर बीईओ ने उपस्थित विद्यालय के सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि एनडीडी मिड-डे मिल के तहत सुखाड़ का चावल राशि वितरण करें।उन्हों ने कहा कि छात्रवृत्ति राशि का वितरण अविलंब करें।साथ ही विद्यालय का पंजी सुधार करने का निर्देश दिया।कहा कि विद्यालय में किसी भी सुरत में मिड-डे मिल बंद नहीं होना चाहिए।कहा कि अगामी 11 फरवरी से विद्यालयों में मिड-डे मिल ऑडिट होना है।ऑडिट को लेकर विद्यालय के रजिस्टर को अपटूडेट कर लें।कहा कि जिन शिक्षक का आई कार्ड नहीं बना है वैसे शिक्षक शीघ्र आई कार्ड बनवा ले. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के बीच कृमि की दवा का वितरण किया और 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा खिलाने की बात कहीं मौके पर सभी विद्यालय के सचिव व शिक्षक मौजूद थे।

दुपहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया

थाना निरीक्षक सह थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद के निर्देश पर शनिवार को थाना गेट के समीप समेत कई जगहों पर दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस अभियान में हेलमेट 3 तीन लोगों की सवारी समेत कागजातों की जाँच की गई ।अभियान में दर्जनों वाहनों को पकड़ा गया सभी वाहन को थाना में रखा गया और वहाँ कागजात की मांग पुलिस द्वारा की गई। कई वाहन चालकों ने वाहन के कागजात साथ नहीं लाने की गलती को माना इसके बाद इंस्पेक्टर इंचार्ज ने सभी वाहनों के चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि बिना कागजात व हेलमेट की गाड़ी नहीं चलाना है! यह आखिरी मौका है इसके बाद पकड़े जाने पर जुर्माना किया जाएगा! हिदायत के बाद सभी वाहनों को थाना से छोड़ दिया गया।

श्रीश्री श्रीधर नारायण जी का 85 वाँ तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया गया

शहर के बावन बीघा मोहल्ला स्थित देवालय धर्म केन्द्र मंदिर में श्रीश्री श्रीधर नारायण जी का 85 वाँ तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन पूर्णाहुति होम यज्ञ का अनुष्ठान किया गया । इस दौरान देवालय मंदिर में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि शुक्रवार को श्रीधर नारायण जी के मंदिर में पुरोहितों द्वारा विधि विधान के साथ श्रीश्री काल्येणश्वर शिव प्रतिष्ठा पूजा की गई थी । संध्याकालीन धार्मिक संगीत का अनुष्ठान पूरा इलाका भक्ति मय हो गया हैं । रविवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रीधर नारायण जी का महास्नान कराया जाएगा इसके अलावे मध्यान्ह पूजा, भोग, कीर्तन, मंगल आरती होगा । तत्पश्चात जनसाधारण व श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा । शाम को शीतल आरती के साथ-साथ धर्म मंदिर के भक्तगण के द्वारा वंदना गीत का होगा । उत्सव में भाग लेने के लिए मधुपुर शहर समेत बंगाल के विभिन्न शहरों से श्रीधर नारायण जी के श्रद्धालु व अनुयाई पहुँचे हुए हैं । देवालय में उत्सव को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है I देवालय के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है । उत्सव को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष गोपाल चंद्र घोष, सचिव अशोक कुमार घोष ,कोषाध्यक्ष तोहीन कुमार चौधरी, अमरीश चक्रवर्ती पूर्णानंदु चटर्जी, विजय बागची, बीजॉन पाल एवं भारती मित्रा लगे हुए हैं । बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भाति माघी पूर्णिमा के अवसर पर देवालय में श्रीश्रीधर नारायण जी का उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया जाता हैं । उत्सव में सुरक्षा को लेकर पुलिस में चौकस रहती हैं .

अनुमंडल सह व्यवहार न्यायालय सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को अनुमंडल सह व्यवहार न्यायालय सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिसमें सुलह और समझौता का आधार पर विभिन्न मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें रेलवे समेत व्यवहार न्यायालय के फाइनल फॉर्म, बैंक, उत्पाद अधिनियम आदि मामलों का निष्पादन किया गया । मौके पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार, रेलवे न्याय दंडाधिकारी गौतम गोविंदा, पैनल अधिवक्ता दीपक कुमार, विनोद कुमार सिन्हा, पीएम जिलानी, विनय कुमार सिन्हा, प्रणय कुमार सिन्हा, राजकुमार भगत आदि कोर्ट कर्मी मौजूद थे । सभी मामलों का निष्पादन करने के लिए न्यायालय में अलग-अलग तीन बेंच गठित किया गया था ।

तीन दिवसीय प्रांतीय कला संगम के दूसरे दिन प्रतिभागियों में उत्साह

विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय कला संगम के दूसरे दिन शनिवार को महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कलाकार बच्चों ने धमाल मचाया। एकल गीत,सामूहिक गीत,एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य,चित्रकला और एकांकी की संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की। अपने गायन और नृत्य से सबका मन मोह लिया। ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में भारतीय संगीत और नृत्य कला की प्रस्तुति होती है, जिससे संगीत और नृत्य के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं की पहचान भी की जाती है।घंटो-घंटों तक चलने वाली प्रतियोगिता में बच्चों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई,जिसमें कई रंग देखने को मिले।शास्त्री संगीत पर गूँजते स्वर विवाद और छोटे छोटे थिरकते पैरों ने कल्पना की कई उड़ाने तय की। चित्रकला में तो बच्चों की कल्पना का तो जवाब ही नहीं था। एकांकी में पौराणिक, ऐतिहासिक और धार्मिक तथ्यों पर आधारित दृश्य प्रस्तुत किए गए। साज-सज्जा प्रस्तुति तत्थों संवाद देखने लायक थे। सभी कार्यक्रमों में बच्चों और शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा कार्यक्रम को मनोरंजक उद्देश्य पूर्ण बनाया। तीन-तीन के समूह में बनाए गए निर्णायक की टीम ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान का निर्णय किया।

विजेता बच्चों को कल पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में नीरज लाल,उमाकांत झा, अखिलेश कुमार,राम अवतार साहू, ओंकार प्रसाद सिन्हा, सुबोध कुमार राय,सरोज कुमार मिश्रा शिव कुमार बथवाल, और शिव कुमार चौधरी निरीक्षक और निर्देशन करते रहे हैं।

करों पंचायत समिति की बैठक में एमओ की अनुपस्थित पर जवाब तलब, कई निर्णय लिए गए

करों प्रखण्ड कार्यालय सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखण्ड प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमलजी व उप प्रमुख दिलीप दास उपस्थित थे। बैठक में जनप्रणाली को लेकर चर्चा करते हुए एमओ को निर्देशित किया है कि सप्ताह में एक बार प्रखंड में उपस्थित रहने पर सहमति बनी । बैठक में एमओ की अनुपस्थित पर जवाब तलब किया गया। इसके अलावे विकलांग,विद्धा पेंशन समेत प्रखंड के अंतर्गत खराब पड़े चापाकल को अविलंब ठीक करने को लेकर पीएचडी के पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है।इसके अलावे प्रखण्ड में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा किया गया। मौके पर मोहम्मद राजू,अशोक यादव एवं सदस्यगण मौजूद थे।

आदिवासी रंगा-रंग जात्रा गायन सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया ।

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करों प्रखंड अंतर्गत जोड़ा मोड़ नया चक गाँव में आदिवासी कमिटी की ओर से जात्रा मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधानसभा प्रभारी हाफिज अल हसन ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया । आदिवासियों समाज द्वारा अपने सांस्कृतिक रीति रिवाज के अनुसार नृत्य व गीत गाकर स्वागत किया गया।इस मौके पर सुखो हसदा संजीव कुमार गुलाम अशरफ आदि लोग उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2020 by Ram Jha