Site icon Monday Morning News Network

खबर एक नजर – मधुपुर ( 7 मई )

1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चे एवं किशोर किशोरियों को कृमि रोधी दवा खिलाई जाएगी

अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में डॉ० इकबाल खान एवं अन्य कर्मियों द्वारा शुक्रवार को उपस्थित सहिया को कार्यक्रम एनडीडी का विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया! सभी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में मेगा फोन से प्रचार कर इसकी जानकारी लाभार्थी को दें तथा 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चे एवं किशोर किशोरियों का लिस्ट बनाए ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य का प्राप्ति किया जा सके ज्ञातव्य हो 10 फरवरी को कार्यक्रम एनडीडी के तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चे एवं किशोर किशोरियों को कृमि रोधी दवा खिलाई जाएगी! जो 10 फरवरी को दवाई नहीं खा पाएंगे उन्हें मॉक अप राउंड के तहत 17 फरवरी को दवाई खिलाई जाएगी प्रशिक्षण में डॉक्टर संजीव कुमार, प्रशांत सौरव ,दामोदर वर्मा ,अजय कुमार दास ,आरती देवी समेत साहिया उपस्थित थे।

प्रांतीय कला संगम की प्रतियोगिताएं महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में होगी प्रारम्भ

विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित प्रांतीय कला संगम की प्रतियोगिताएं शनिवार से महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विधिवत प्रारंभ हो जाएगी! शुक्रवार को प्रेस वार्ता में उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रांतीय प्रचार प्रमुख अखिलेश कुमार ने बताया कि यह प्रांतीय वार्षिक का आयोजन है ,जिसमें पूरे झारखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के लगभग 1000 भैया और बहन शामिल होंगे. प्रतियोगिता शिशु, बाल और किशोर वर्गों में आयोजित है ,कला संगम के संयोजक सुबोध कुमार राय ने बताया कि शनिवार को एकल गीत एकांकी , सामूहिक गीत, चित्रकला, रंगोली, सामूहिक नृत्य की प्रतियोगिताएं होंगी! वहीं रविवार को एकल नृत्य और वाद वादन की प्रतियोगिता होगी !रविवार को एक भव्य कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह और समापन समारोह होगा प्रेस वार्ता में प्रांतीय प्रचार प्रमुख अखिलेश कुमार संभाग निरीक्षक अमरकांत झा, सुरेश मंडल, ओंकार प्रसाद ,सिन्हा जितेंद्र दुबे, विद्यालय के सचिव सरोज कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष शिवकुमार बथवाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी उपस्थित थे।

श्रीधर नारायण जी का 85 वॉ तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव शुक्रवार से शुरू हुआ

शहर के बावन बीघा मोहल्ला स्थित श्रीधर नारायण जी का 85 वॉ तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव शुक्रवार से शुरू हुआ । मौके पर पुरोहितों द्वारा विधि विधान के साथ श्रीश्री काल्येणश्वर शिव प्रतिष्ठा पूजा की गई । बताया जाता है कि तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव में शनिवार को पूर्णाहुति होम यज्ञ का आयोजन किया जाएगा । रविवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रीधर नारायण जी का महास्नान कराया जाएगा । तत्पश्चात जनसाधारण व श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा । शाम को शीतल आरती के साथ-साथ धर्म मंदिर के भक्तगण के द्वारा वंदना गीत का होगा । उत्सव में भाग लेने के लिए मधुपुर शहर समेत बंगाल के विभिन्न शहरों से श्रीधर नारायण जी के श्रद्धालु व अनुयाई पहुँचे हुए हैं । देवालय में उत्सव को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है I देवालय के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है । उत्सव को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष गोपाल चंद्र घोष, सचिव अशोक कुमार घोष ,कोषाध्यक्ष तोहीन कुमार चौधरी, अमरीश चक्रवर्ती पूर्णानंदु चटर्जी, विजय बागची, बीजॉन पाल एवं भारती मित्रा लगे हुए हैं।

35 लोगों पर 107 के तहत निरोधात्मक करवाई करते हुए शुक्रवार को न्यायालय में पेश होने का आदेश

अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर गुरुवार को 35 लोगों पर 107 के तहत निरोधात्मक करवाई करते हुए शुक्रवार को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है। आपको बताते चलें कि 10 फरवरी को मधुपुर शहर के डाक बंगला में मैदान में एनआरसी सीसीए के विरोध में रैली व सभा को का आयोजन किया जाना था। एनआरसी अवश्य के विरोध में सभा को लेकर देश बचाओ संविधान बचाओ के सदस्यों के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अनुमति की मांग की थी।लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी ने सभा की अनुमति नहीं दी है। जिसके बाद भी सभा को लेकर तैयारी चल रही थी।उसी को देखते हुए कार्यवाही की गई है। ताकि शहर की विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2020 by Ram Jha