Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर एक नजर में, 31 जनवरी

एम.एल.जी. विद्यालय परिसर में शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

शहर के पत्थरचपट्टी रोड स्थित मोहन लाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भूदेव प्रसाद सिंह व शिक्षक मोo कयूम अंसारी के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी,क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दुमका राज कुमार सिंह,मधुपुर महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्या पीके राय को शिक्षकों द्वारा शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया।इस दौरान नवनियुक्त मंत्री का सम्मान किया गया। जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक को भावपूर्ण विदाई दिया गया।


कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षु छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर अतिथियों ने सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक को माला व उपहार देकर सम्मानित किया।मौके पर मंत्री ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति एक नियमित प्रक्रिया है। शिक्षकों की मांग पर मंत्री ने जल्द ही विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि मधुपुर में एमएलजी उच्च विद्यालय कम समय में ऊंचे मुकाम हासिल किया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक का कार्यकाल बहुत ही सरहानीय रहा है। शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बाद भी शिक्षा से जुड़े रहे। विद्यालय में योगदान देने के बाद शिक्षा का एक बेहतर माहौल कायम हुआ था। वहीं क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दुमका राज कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक इनसे सीख लेकर विद्यालय को सजाने संवारने का काम करेंगे। विद्यालय के शिक्षक कहलाना बड़े गर्व की बात होती है। गुरु हमेशा उस पारस पत्थर के सामान होता है जिसके संपर्क में आने से लोहा भी सोना बन जाता है।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षका वंदना पांडेय ने किया।इस अवसर पर प्रो. राम तपस्वी सिंह,कुमार नाथ राय,दाऊद आलम,एसके चौधरी,अशोक कुमार सिंह,कन्हैया प्रसाद राय,डॉक्टर गोपाल,पूनम पंडित,नागेंद्र कु मिश्रा,अमित कु
,रमेश चन्द्र यादव,कुमार विक्रम,राम अचंल यादव,कुमार नाथ समेत विद्यालय के छात्र आदि मौजूद था।

शिक्षक विजय कुमार दास के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विद्यालय में विदाई समारोह किया गया

शिक्षक विजय कुमार दास के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विद्यालय में विदाई समारोह किया गया। मधुपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिल्ली के शिक्षक विजय कुमार दास के सेवानिवृत्ति के शुभ उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन कर विद्यालय समिति तथा गणमान्य ग्रामीणों ने पुष्प माला पहनाकर तथा सोल प्रदान कर सम्मानित किया।

उन्होंने बिल्ली मध्य विद्यालय में अपने सेवाकाल के 18 वर्ष पूर्ण निष्ठा भाव से शिक्षण कार्य में लगाए हमेशा छात्रों को सही मार्गदर्शन के साथ शिक्षा प्रदान करते रहे । आज उनके विदाई समारोह के दौरान छात्र भावुक होकर रो पड़े उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि दास ने कभी किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दिया । वह छात्रों को अपने बच्चे सामान शिक्षा प्रदान किया। ज्ञातव्य हो शिक्षक विजय कुमार का जन्म मधुपुर प्रखंड अंतर्गत चरपा पंचायत के ग्राम सलैया में 21 जनवरी 1960 को हुआ तथा 5 मार्च 1982 में विज्ञान शिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय सिमरा खास में योगदान किया। बिल्ली विद्यालय में 5 फरवरी 2002 से निरंतर सेवा प्रदान करते रहे तथा इनका सेवानिवृत्ति तिथि 31 जनवरी 2020 है। विदाई समारोह में विद्यालय समिति के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह पूर्व अध्यक्ष धारणी दास, ममता देवी, अरुण दास ,सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार दास, मंतोष भैया, पाँचू दास ,प्रकाश यादव, रामदेव सिंह ,जयराम सिंह, सरोजिनी देवी, रासो देवी आदि उपस्थित थे।

सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रखण्ड मुख्यालय स्थित एस० आर० एकेडमी में शुक्रवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा रिकार्डिंग डांस, ड्रामा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के रिया, पीहू, खुशी, तनीषा, पूजा, सलौनी, अन्वेषा, आदित्य ने अरे रे मेरी जान है राधा.., मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई हूँ मुकाबला, मैंने पायल है खनकाई.., बिहुरे लोगोन., बोंगा लेका रुपताम.। सुनो गौर से दुनिया वालों…., आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करके समाँ बाँध दिया। इसके अलावा पूजा, श्रेया, नन्दिनी, रानी, अभिषेक, रिद्धि, मोनी, प्रियंका आदि ने “दहेज प्रथा: एक अभिशाप”, “बैड इफेंक्ट्स ओफ मोबाईल” इत्यदि थीम पर नाटक प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को देखने आए अभिभावकों ने बच्चों के प्रदर्शन की खूब तारीफ की।


कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक टीम ने कुष्ठ निवारण पर जागरूकता संदेश भी लोगों को दिया। टीम के डा० अरविंद व डा० राकेश ने लोगों से कहा कि कुष्ठ लाईलाज बीमारी नहीं है, थोड़ी सी जागरूक होने पर भारत कुष्ठ मुक्त हो सकता है। मंच संचालन विद्यालय के प्राचार्य शशि शेखर बल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक अभिजीत कुमार, सहायक शिक्षक पंकज राय, अजय राय, सौदीप आचार्य, रमेश दास, उज्जवल बल, राकेश राय, गौरव मिश्र, उमेश चौधरी, सौदीप आचार्य, शिक्षिका स्वपना पाल, प्रिया बल, ब्यूटी चौधरी, सोनाली बल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

सोमवार तक उपयोगिता जमा करें अन्यथा होगी कार्यवाही

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों को शौचालय निर्माण हेतु उपलब्ध कराई गई अग्रिम राशि की उपयोगिता प्रमाण अंतिम रूप से 3 फरवरी तक जमा करने का निर्देश दिया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल मधुपुर के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार मुर्मू ने सभी मुखिया और जलसहिया को पत्र लिखकर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से लेकर अबतक लगभग 80 हजार शौचालय हेतु ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति और स्वयं सहायता समूहों को अग्रिम राशि उपलब्ध कराई गई है जिसमें अबतक करीब 54 हजार उपयोगिता जमा की गयी है। इस संबंध में दर्जनों बार मुखिया ,जलसहिया और एसएचजी को पत्र लिखकर उपयोगिता जमा करने का निर्देश दिया गया है लेकिन उनके द्वारा उपयोगिता जमा नहीं किया गया है।

यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान के तहत दो दिवसीय हड़ताल

यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान के तहत दो दिवसीय हड़ताल शुक्रवार से शुरू हुई मधुपुर मैं भी सभी बैंक बंद रहे । मधुपुर में एसबीआई, एचडीएफसी, कैनेरा बैंक इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक यूको बैंक , यूनियन बैंक समेत आदि बैंक पूरी तरह बंद रहा । बैंक कर्मी एसोसिएशन सुबह एकजुट होकर 12 सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया । कहा कि सरकार एशोशियन की मांगे नहीं मानी तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा ।


बताया कि वे 12 सूत्री मांगों में वेतन पुनरीक्षण, न्यू पेंशन स्कीम की समाप्ति, 5 दिवस दिवसीय बैंक में काम, पेंशन बढ़ाने, विशेष भत्ता को मूल वेतन में संधारण करने आदि मांग शामिल है । सरकार बैंक कर्मियों की मांग को हमेशा दरकिनार करती आ रही है । सरकार मांगे पूरी नहीं कि तो आंदोलन जारी रहेगा । बताया कि शनिवार को भी बैंक हड़ताल पर रहने के कारण बंद रहेगा । इधर बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा बैंक में लेनदेन नहीं होने से व्यवसायियों को भी परेशानी हुई कई लोग एटीएम के चक्कर लगाते रहे एटीएम में भी पैसा नहीं रहने से लोग परेशान दिखे मौके पर संजय मुर्मू, विकास चंद्र तिवारी, सुशांत हसंदा, धीरेंद्र कुमार, चंदन राकेश कुमार ,अविनाश वर्मा समेत सभी बैंक कर्मी मौजूद थे।

मूर्ति विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा संपन्न

अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में माँ सरस्वती की प्रतिमा बच्चों ने गाजेबाजे के साथ शुक्रवार को झील तालाब रेलवे पंपू तालाब समेत विभिन्न तालाबों में विसर्जन किया। विसर्जन के समय विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन काफी सतर्कता दिखा.विभिन्न पूजा समिति के युवा सदस्य वाहनों पर प्रतिमा रखकर गाजे-बाजे के धुन पर अबीर-गुलाल लगा जुलूस को निकाला।


दूसरी तरफ पुलिस व प्रशासन काफी मुस्तैद रही.नबी बक्स रोड स्थित टॉपर्स कॉमर्स क्लासेस में सरस्वती पूजा सह 13 वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया.सोमवार को शहर के मधुपुर कॉलेज मधुपुर,मोहनलाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय ,महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साइंस‘बी’ जोन,वीसीएसएम कंप्यूटर सेंटर,लकी कोचिंग सेंटर, हब कोचिंग सेंटर,बचपन ऐकाडमी,अंची देवी सराफ बालिका प्लस टू विद्यालय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी छोटी आंची देवी ,मदर इंटनेशनल ऐकडमी समेत रामजस रोड स्थित श्रीधर क्लासेस में भी सोमवार को शांतिपूर्ण रूप से विद्या दानी को विदाई नम आँखों से दिया गया।

स्काउट ट्रेनिंग कैंप में रोवर्स एवं रेंजर्स को रीजनल लेवल स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग कोर्स के तीसरे दिन

भारत स्काउट एणड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा आयोजित बावन बीघा स्थित स्काउट ट्रेनिंग कैंप में रोवर्स एवं रेंजर्स को रीजनल लेवल स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग कोर्स के तीसरे दिन शुक्रवार को कंप्यूटर हार्डवेयर स्क्रीन प्रिंटिंग और वैसलीन बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कंप्यूटर हार्डवेयर के तहत रोवर्स एवं रेंजर्स को सीपीयू के मरम्मत डाटा रिकवरी एवं वोटिंग के बारे में प्रशिक्षक शंभू नाथ पश्चिम बंगाल ने जानकारी दिए ।


इसके बाद स्क्रीन प्रिंटिंग के बारे में शिविर प्रधान बबलू गोस्वामी ने स्क्रीन प्रिंटिंग करने की विधि एवं इसमें लगने वाले सामानों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रायोगिक रूप से सिखाया गया साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे से आए हुए शेख किस्मत ने वैसलीन बनाने के बारे में प्रैक्टिकल एवं थ्योरी कि जानकारी दिए इसके बाद तत्पश्चात रोवर्स रेंजर्स ने कैंप फायर का आयोजन किए कैंप फायर के दौरान लोकगीत लोक नृत्य और वैश्विक समस्याओं पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर एक ज्ञानवर्धक एवं प्रेरक प्रस्तुति किए स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रशिक्षक नीलांचल मिहिर कविता दास, जितेन कुमार , मुकेश कुमार एवं अनिल पासवान का विशेष योगदान रहा।

52 बीघा मोहल्ला में मामूली बात को लेकर आपस में हुए मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने अलग-अलग मामला दर्ज किया

मदुपुर थाना क्षेत्र के 52 बीघा मोहल्ला में मामूली बात को लेकर आपस में हुए मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने अलग-अलग मामला दर्ज किया है । रबिया खातून की शिकायत पर पुलिस ने मोहम्मद अफताब और उसका भाई मेहताब को आरोपित बनाकर थाना में मामला दर्ज कराया है । दर्ज प्राथमिकी में कहा कि घर के आंगन में रखे कपड़ा को गायब कर दिया गया । आरोपित से पूछने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया । वहीं इसी मामले में मोहम्मद समीरुउद्दीन अंसारी ने मोहम्मद अल्ताफ को आरोपित बनाकर थाना में मामला दर्ज कराया है । उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा घर के आंगन के कुआं से पानी लेने गया था। इसी बीच आरोपित ने कपड़ा गायब होने की बात कह कर मारपीट किया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं ।

शहरी क्षेत्र के पेंशन धारियों का शिविर लगाकर भौतिक सत्यापन किया गया

शहर के पुराना सी व ऑफिस मैं शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के पेंशन धारियों का शिविर लगाकर भौतिक सत्यापन किया गया। शिविर में विभिन्न वार्डों के 700 लोगों का बिरधा विकलांग व विधवा पेंशन धारियों का भौतिक सत्यापन किया गया । इस अवसर पर अंचल कर्मी शुगर चंद्र पत्र लेख ने बताया कि मधुपुर शहरी क्षेत्र के कुल 1548 पेंशन धारियों की सूची है। कहा कि शिविर के माध्यम से बैंक खाता आधार कार्ड का छायाप्रति लिया गया है ।इसके बाद 25 फरवरी को जीवन प्रमाण पत्र पेंशन धारियों का लिया जाएगा इसके बाद सत्यापन के आधार पर पेंशन का भुगतान किया जाएगा। मौके पर नंदू पासवान, यासीन आदि मौजूद थे।

सरस्वती पूजा के अवसर पर इंस्पायर क्लासेस के द्वारा चित्रकला प्रर्दशनी का आयोजन

सरस्वती पूजा के अवसर पर इंस्पायर क्लासेस के द्वारा चित्रकला प्रर्दशनी का आयोजन किया गया । जिसमें दर्जनों बच्चों ने अपने चित्रकला को प्रदर्शनी में शामिल हुआ। प्रदर्शनी में आये दर्शकों के मतदान के आधार पर कलाकृतियों का मूल्यांकन किया गया । सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों सहित तमाम प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया । सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले यथार्थ कोशिक को साहित्यकार धनंजय प्रसाद के हाथों पुरस्कृत किया गया । द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृष्णा वर्मा को अभिषेक कुमार गौरभ के हाथों पुरस्कृत किया गया । तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को संस्थान के निदेशक भुमन्यू कुमार सौरभ के हाथों पुरस्कृत किया गया ।

चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रेम कुमार व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले कुणाल कुमार मिश्रा को शुभम कुमार पुरस्कृत किया गया । इसके अलावे सभी प्रतिभागियों को संत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । संपूर्ण समारोह को सफल बनाने में रितिक चौधरी , चंदन वर्मा ,मनोरंजन पंड़ित ,आनंद चौधरी ,राहुल , रौनक , प्रताप ,प्रभात , आयुष ,मनिष ,नंदन , निरज , अंजली , प्रीति ,रौशनी , प्रीति कुमारी आदि की अहम भूमिका रही है।

 

पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री अमित घोष व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय के मधुपुर पहुँचते

पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री अमित घोष व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय के मधुपुर पहुँचते ही मेंस यूनियन शाखा मधुपुर के सचिव समेत सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया । इसके बाद मेंस यूनियन कार्यालय शाखा मधुपुर में एक बैठक की गई । बैठक में रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया । साथ ही यूनियन की आगे की आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई ।


मौके पर महामंत्री अमित घोष ने कहा कि पूर्व रेलवे का निजी एवं निगमी करण का विरोध करती हैं । भारत सरकार जब तक रेलवे निजी करण समाप्त नहीं कर देता तब तक ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन व ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन अपनी लड़ाई जारी रखेगा ।और जरूरत पड़ा तो रेल का चक्का अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया जाएगा ।

सरकार के समक्ष हम लोगों ने किसी भी सूरत में नई पेंशन नीति को मानने को तैयार नहीं हें । उन्हों ने कहा कि हमारे यूनियन के तरफ से कहा गया कि पुरानी पेंशन नीति अविलंब बहाल हो । क्योंकि एक अवकाश प्राप्त कर्मचारी का इससे बड़ा और कोई धरोहर नहीं होता ।

मौके पर शाखा सचिव अनिल कुमार राय, कार्यकारी अध्यक्ष डीके मिश्रा, संयुक्त सचिव बलदेव महतो, उपाध्यक्ष वकील यादव, दिवाकर गुप्ता, टीके नियाजी, नंदन पासवान,विजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मुन्ना यादव एमपी सिंह, आरके सिंह, पिंटू शर्मा, मोहम्मद फरीद, प्रमोद रजक गौरी शंकर,राहुल क्षा, बीनोद कुमार,सिनोद कु एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद थे ।

Last updated: जनवरी 31st, 2020 by Ram Jha