welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


हत्या के विरोध में हुए प्रदर्शन पर 500 के खिलाफ शिकायत सहित अन्य खबरें

सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई

मधुपुर :राहुल अध्ययन केन्द्र में समाज सुधारक सावित्री बाई फुले व जयपाल सिंह मुंडा की जयन्ती पर शुकवार को उन्हें याद किया गया। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मौके पर जलेस के प्रांतीय सह सचिव धनंजय प्रसाद ने दोनो विभूतियों के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुये कहा कि सावित्री बाई फूले भारत की महिला शिक्षिका थी. जिन्होने महिलाओं के उत्थान के लिए ता जीवन संघर्षरत करती रही । उन्हें प्रबल विरोध का सामना करना पड़ा , विरोधियों ने उनके ऊपर कीचड़ व गोबर तक फेंका और हिंसात्मक आक्रमण भी किया गया फिर भी वह अपने अटल इरादे से विमूक नही हुई। उन्होनें समाज में व्याप्त कुरीतियाँ बाल विवाह , छुआ -छुत , सती प्रथा  , अशिक्षा आदि का घोर विरोध किये। वह महिलाओं की मुक्तिदाता के रूप मे जानी जाती रही है । उन्होने कई पुस्तके भी लिखी । वे कवित्री व समाज सुधारक थी । 3 जनवरी 1831 को उनका महाराष्ट् में जन्म हुआ । 9 वर्ष के उम्र में उनकी शादी ज्योतिबा फुले के साथ हुई थी ।उन्होने ही उनकी बहुत मदद की । उन्होनें जयपाल सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला । मोके पर सुखदेव ,मो. निसार , राजेन्द्र आदि कई लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

हत्या के विरोध में हुए प्रदर्शन पर 500 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

मधूपुर :शहर के पन्हाकोला में बीते 27 दिसम्बर को दिनदहाड़े हुंमायुन अंसारी( र्उफ हिमेन) के द्वारा उमेश मिश्रा को तलवार से मार कर हत्या कर दिया था. जिसके बाद  स्थानीय लोगो के द्वारा मृतक  के शव को डालमिया कूप के समीप रखकर घण्टो जाम कर दिया.वही शनिवार को पुनः पूर्णरूप से बाजार बंद कराया गया था.इस दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी कर मधूपुर के सौहार्द पूर्ण वातावरण को बिगाड़ने के प्रयास में समेत सड़क अवरुद्ध को लेकर एएसआई निरंजन कु सिंह के बयान पर संजय यादव,पप्पू यादव,मोती सिंह,उमेश सिंह,विवेक बथवाल, लोकनाथ खंडेलवाल व अशोक यादव समेत लगभग 500 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जबकि दूसरे दिन शनिवार को पूरा शहर बंद कर जुलूस निकाला गया था शनिवार शाम को हत्या के आरोपी  हुमायूं  उर्फ  हीमैन की गिरफ्तारी धबनाद जिला के निरसा थाने अंतर्गत किया गया था।

लाउडस्पीकर बजाने के मामले में भिड़े दो परिवार, एक घायल

मधुपुर :बुढ़ई थाना अंतर्गत झिलुवा गांव में  लाउडस्पीकर बजाने को लेकर हुए उत्पन्न विवाद में मारपीट की घटना में भुनेश्वर मंडल जख्मी हो गए। मामला थाना पहुंचने पर पुलिस ने जख्मी को अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया । जख्मी युवक ने पुलिस को बताया कि गांव का ही गोवा मंडल व झरी मंडल दोनों अक्सर अपने घर में अधिक साउंड मे लाउडीस्पीकर  बजाते हैं । जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है । आए दिन ग्रामीण दोनों को कम आवाज में लाउडीस्पीकर बजाने की बात कहते हैं । इसके बाद भी दोनों आरोपित किसी की बात नहीं सुनते हैं । उन्होंने भी लाउडीस्पीकर कम आवाज में बजाने की बात कहने उसके घर गए थे । इस इस पर दोनों मिलकर रॉड से सिर पर प्रहार किया । जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए ।  पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है ।

जमीन विवाद को लेकर महिला पर हमला शिकायत दर्ज

मधूपुर:थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा निवासी  सफिया खातून ने गांव के ही नेजाम मिंया,उस्मान मिंया समेत 8 नामजद पर जमीन विवाद को लेकर मधुपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.सफिया खातून ने बताया कि घर मे घुसकर जान मारने की धमकी देते हुए आगनबाड़ी रजिस्टर समेत घर मे रखे जरूरी कागजात को फाड़ दिया. साथ ही नेजाम मिंया के द्वारा मेरा बाल पकड़ कर गले से 2000 हजार रुपये का चेन छीन लिया और मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दो पड़ोसी में मारपीट शिकायत दर्ज

 मधूपुर:थाना क्षेत्र के खैरबानी निवासी  जयदेव पुजहर, पिता गोवर्धन पुजहर ने थाना में आवेदन देते हुए कहा कि गुरुवार को समय करीब 11:00 बजे दिन में मेरे घर के पास इसरी पुजहर मेरे साथ गाली गलौज करने लगा.उसको मैंने मना करने लगा तो इसे बीच प्रकाश पुजहर भी आ गया और गाली गलौज देते हुए मुक्का से पेट मारने लगा  बाद मे प्रकाश गुर्जर ने हाथ में लाठी लिए था इसलिए मैं दाहिने आंख के ऊपर माथा पर लाठी चला दिया.जिसे मेरे सर पर चोट आई है.इस क्रम में मेरी पत्नी सुनीता देवी मुझे बचाने आए तो उसे भी धक्का-मुक्की कर दिया. मामले को लेकर मधूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
मधुपुर :विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक हाजी हुसैन अन्सारी ने मार्गो मुंडा प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न गांव में जीत के बाद पहली बार दौरा किया जहां उनके समर्थकों मैं  काफी उत्साह देखा गया  वहीं समर्थकों ने झारखंड में महागठबंधन के जीत पर उन्हें भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर गांववासियो ने माला पहनाकर लोकप्रिय विधायक को जीत की बधाई दिया, कार्यकर्ताओं ने कहां के मंत्री बन जाने के बाद ही हम लोगों को मधुपुर विधानसभा में खुशी की लहर तभी होगी और स्वागत से अभिभूत होकर श्री अन्सारी ने कहा ये सिर्फ मेरी जीत नही मधुपुर विधानसभा की जनता की जीत है, आपके आकांक्षाओं और विश्वास को पूर्ण करूँगा और अपने कामों में खरा उतरूंगा मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Last updated: जनवरी 3rd, 2020 by Ram Jha
Ram Jha
Correspondent , Madhupur (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network