Site icon Monday Morning News Network

गणतन्त्र दिवस , मतदाता दिवस , अंगीकार उत्सव , सिद्धू – कानु विश्वविद्यालय समेत अन्य खबरें

नगर परिषद के तत्वाधान में नगरभवन हॉल में अंगीकार उत्सव का समापन कार्यक्रम

नगर परिषद के तत्वाधान में नगरभवन हॉल में अंगीकार उत्सव का समापन कार्यक्रम शनिवार को किया गया । जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के उपस्थिति में इस उत्सव का समापन किया गया । अंगीकार योजना के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय, उज्वला योजना, वृक्षारोपण,जल संचयन आदि के द्वारा लोगों को लाभान्वित किया गया।


इस उत्सव में स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया जिसमें लाभुकों एवं परिषद कर्मी का स्वास्थ्य जाँच किया गया निबंध प्रतियोगिता कराई गई एवं अन्य कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित नगर अध्यक्ष लतिका मुर्मू उपाध्यक्ष जियाउल हक कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार वार्ड पार्षद गेम नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा एवं विश्वनाथ भगत, नगर मिशन प्रबंधक अभिषेक कुमार के साथ सभी नगर परिषद कर्मी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्राओं ने सद्भावना साइकिल रैली निकाली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शहर के पथरचपटी रोड स्थित अंची देवी शराफ बालिका प्लस टू विद्यालय से शनिवार को छात्राओं ने सद्भावना साइकिल रैली निकाली। रैली को स्थानीय विधायक हाजी हुसैन अंसारी व अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय परिसर से निकलकर सभी मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए डाकबंगला मैदान पहुँचंकर रैली का समापन किया गया।इस मौके पर विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।


अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि मतदाता दिवस को लेकर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गई।इस मौके पर मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा विशेष कैम्प लगाकर मतदाताओं को पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह,कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा,इंस्पेक्टर ईंचार्ज सतेंद्र प्रसाद पूर्व नपाध्यक्ष फैयाज केसर,महेंद्र घोष डॉ० इकबाल खान, कुलदीप चौधरी, राम अचंल यादव, शाहिद अली मी,मलय बॉस,एनुल होदा, दिलीप जयसवाल,मुमताज,उत्तम तिवारी, पप्पू यादव, विजय प्रसाद शाह,मोo नसीम सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल मौजूद थे।

मधुपुर अनुमंडल में भी तैयारी पूरी,  डाकबंगला मैदान में राजकीय समारोह

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी अनुमंडल प्रशासन ने पूरी कर ली है। डाक बंगला मैदान में आयोजित होने वाली मुख्य राजकीय समारोह में सुबह 10:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद तिरंगा फहराएंगे।राजकीय समारोह के दौरान सरकारी गैर सरकारी स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट एवं आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। सभी सरकारी गैर सरकारी संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी की गई है। शहर के हृदय स्थल गाँधी चौक पर सुबह 7:00 बजे स्थानीय विधायक हाजी हुसैन अंसारी, नगर परिषद कार्यालय में सुबह 8:20 बजे नपाध्यक्षा लतिका मुर्मू, मधुपुर थाना में 8:00 एसडीपीओ बीएन सिंह, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में 8:30 बजे अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कुशेश्वर किस्कु, अधिवक्ता संघ परिसर में 9:00 संघ अध्यक्ष सुनील मण्डल,प्रखंड कार्यालय 9:15 बजे प्रमुख बबीता देवी, अनुमंडल अस्पताल में 9:20 पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार मरांडी, बीआरसी कार्यालय में 9:30 बजे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बसंत नारायण सिंह,बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9:30 बजे सीडीपीओ पूनम सिन्हा, पूर्व मंत्री राज परिवार के आवास पर 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगे से सजा बाजार

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर बाजारों में तरह-तरह के साईजों की तिरंगे से अटी-पटी है। आखिर पटी भी क्यों न रहे देश का आन और शान तिरंगा जो ठहरा। सदियों की गुलामी से जब देश को आजादी मिली तो देश में अपना संविधान 26 जनवरी 1950 को लागु हुआ और भारत एक गणतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया। उसी समय से गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है और इस दिन राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर भारत माता सहित वीर शहीदों को नमन किया जाता है। गणतंत्र दिवस की तैयारी मधुपुर में भी जोर-शोर से चल रही है। बाजारों में दुकानों पर तिरंगे नजर आने लगे हैं और खरीदारी शुरू हो गई है। बाजार में सभी साइजों में तिरंगे उपलब्ध हैं।बाजारों में तिरंगा टोपी, तिरंगा हैंड बैंड, बैच आदि भी उपलब्ध है जिसकी खरीदारी स्कूली बच्चे व युवा वर्ग कर रहे हैं।


वहीं राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए विभिन्न कार्यालयों में रंग-रोगन किया जा रहा है। झंडा स्थल की साफ-सफाई व पुताई की जा रही है। मुख्य समारोह स्थल स्थानीय डाक बंगला मैदान एसडीओ झंडात्तोलन करेंगे। गणतंत्र दिवस को लेकर सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, एनसीसी कैडेट,स्काउट गाइड के परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। बाजारों में राष्ट्रीय गान की धुन सुनाई पड़ने लगी है। डिजिटल युग में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, टिक-टॉक में देशभक्ति गीत लोगों के जज्बे को देश प्रेम से ओत प्रोत कर रहे हैं। कहीं हर करम अपना करे ऐ वतन तेरे लिए तो कहीं ऐ मेरे वतन लोगों व मेरा रंग दे बसंती चोला आदि बजते गीत राष्ट्रीय पर्व के प्रति युवाओं में उत्साह भर रहे हैं।

मतदाता दिवस पर मधुपुर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा अनुमंडल स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किये गए

शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मधुपुर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा अनुमंडल स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किये गए। वहीं डाकबंगला मैदान में विधायक हाजी हुसैन अंसारी, एसडीओ योगेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ बीएन सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद समेत कर्मियों व गणमान्य को मतदाता शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय समेत सरकारी विभागों में मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। लोगों को मत के महत्ता और मतदान के प्रति जागरूक किया गया।उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों को कराने का एक मात्र उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करना है। मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।

डॉ० पी के राय सिधो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग का डीन बनाए गये

मधुपुर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० पी के राय को सिधो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग का डीन बनाए जाने पर मधुपुर महाविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें बुके भेंट कर बधाई दी । इस अवसर पर डॉ० रत्नाकर भारती,डॉ. भरत प्रसाद, डॉ. रंजीत कुमार,डॉ० राणा प्रताप सिंह, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. नूर नबी अंसारी, झारखंड छात्र मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रो. सत्यम कुमार, प्रो. रंजीत प्रसाद, डॉ. उत्तम शुक्ला, प्रो. आशुतोष कुमार, डॉ. आलम शेख, प्रो हारेन हांसदा, प्रो. स्वाती झा, प्रो. चंदा सहाय, प्रो. मृणालिनी वर्मा, मुजम्मिल हुसैन, तबस्सुम अंसारी,सांजली कौसर,शिवनंदन राय, आरजू बेगम व शिक्षकेत्तर कर्मी गोपाल चंद्र राय, अवधेश नंदन सिंह,जफर हुसैन, आशुतोष लाला, सिकंदर यादव, बच्चु प्रसाद राय, अंशु श्रीवास्तव, टुनटुन साह, कुंदन, संजय शर्मा, कैलाश मंडल, बुद्धन, ज्योतींद्र, पलटन, छोटू, मुकेश यादव, दीपक, दिवाकर आदि उपस्थित रहे।


 

Last updated: जनवरी 25th, 2020 by Ram Jha