Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर नगर पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी के साथ उनके परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

मधुपुर नगर पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ उनके परिवारों के पाँच सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। करोना संक्रमित मरीज पाए जाने से शहर में दहशत का माहौल है।

बताया जाता है कि मधुपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल व उपकार मधुपुर में अलग-अलग शिविर लगाकर 105 लोगों को काेविड़-19 जाँच के लिए सैंपल लिया जिसमें की एंटीजन जाँच में पाँच लोगों कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समेत उनके परिवार के 5 लोगों को संक्रमित पाये गये हैं। सभी को घरों में ही होम क्वॉरेंटिन करते हुए आइसोलेट कर दिया गया है।

बताया जाता है कि आरटी पीसीआर जाँच के लिए 49 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसे रांची भेज दिया गया । एंटीजन की से 29 लोगों का जाँच किया गया। इसकी रिपोर्ट आधे घंटे मिल गई, इसके अलावा ट्रू नेट जाँच के लिए 27 लाैगाे का सैंपल देवघर भेज दिया गया। जिसका रिपोर्ट 1 दिन बाद आने की संभावना है।

आयुष चिकित्सक डॉ० इकबाल खान ने बताया कि आज पुणा मधुपुर कार्यपालक पदाधिकारी के कांटेक्ट में आए हुए नप पालिका के कर्मियों व सफाई कर्मी समेत अन्य लोगों का काेराेना जाँच सैंपल लिया जा रहा है और रिपोर्ट आने तक सबको हाेम क्वारैंटीन में रहने की सलाह दी जा रही है।

Last updated: अगस्त 31st, 2020 by Ram Jha