Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर नगर परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

मधुपुर -नगर परिषद सभागार में गुरुवार को नगर परिषद अध्यक्ष लतिका मुर्मू की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक की गई। बैठक के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के सभी स्टालों का किराया ₹4 प्रति वर्ग फीट कम करने का निर्णय बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। पूर्व में ₹2 से ₹13 तक स्टॉल किराया बढ़ोतरी की गई थी ।

स्टॉल धारकों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया है ।रेलवे द्वारा स्टेशन रोड में नगर परिषद द्वारा निर्मित स्टालों को तोड़ने व सड़क को बाईपास बनाने के मुद्दे पर बोर्ड के सदस्यों ने अपना विरोध दर्ज कराया। बोर्ड ने निर्णय लिया कि गांधी चौक से 52 बीघा तक पक्की सड़क नगर परिषद की है ।1932 के खतियान में भी स्पष्ट है ।इधर रेलवे द्वारा इस सड़क पर अपना दवा जताया जा रहा है। रेलवे भूमि संबंधित दस्तावेज प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत कर नगर परिषद से एनओसी प्राप्त करें। सड़क की जमीन किसकी है, इसका निर्णय जिला ,अनुमंडल के वरीय अधिकारी के समक्ष किया जाएगा ।अधिकारियों का निर्णय के अनुसार कार्यवाही होगी ।रामचंद्र बाजार हटिया में निर्माणाधीन मार्केट कंपलेक्स निर्माण के बाद नगर परिषद को हैंड ओवर किया जाएगा। मार्केट नक्शा के अनुसार बना है ।वहां पर पूर्व से दुकान लगाने वाले 28 दुकानदारों के संबंध में मार्केट हैंडोवर लेने के बाद दुकान बनाने का निर्णय होगा। दुकानदारों के साथ बोर्ड की सहानुभूति है ।रेलवे भूतल पुल के पास अवस्थित नगर परिषद का 13 सालों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हटाया जाएगा ।दुकान तोड़ने के पूर्व नगर परिषद ने दुकानदारों को सूचना निर्गत कर दिया है। आरोपी निर्माण के दौरान कोई दुर्घटना के लिए दुकानों को हटाया जाना जरूरी है। बैठक में फागिंग मशीन का समुचित इस्तेमाल नहीं होने पर वार्ड पार्षद ने रोष जताया ।नियमित सफाई के लिए पार्षदों ने अपनी समस्याओं को बोर्ड के समक्ष रखा ।बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष ,वार्ड पार्षद उपस्थित थे

Last updated: नवम्बर 29th, 2018 by Ram Jha