Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक

मधुपुर-आगामी 16 जनवरी को मधुपुर महोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। मधुपुर महोत्सव की तैयारी को लेकर किसान भवन परिसर में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने की।बैठक में महोत्सव के सफल संचालन को लेकर विभिन्न कमिटी का गठन किया गया. इस अवसर स्मारिका, विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान देने समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जाने पर चर्चा की गई. मधुपुर महोत्सव का आयोजन 16 जनवरी को शेखपूरा मैदान में होगा।

मधुपुर महोत्सव की शुरुआत नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने 2017 में की थी

मधुपुर विधायक सह सूबे के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार की ओर से साल 2017 से मधुपुर महोत्सव की शुरूआत करायी गयी है। इस वर्ष भी मधुपुर के शेखपूरा मैदान में महोत्सव का आयोजन होगा, जिसको लेकर तैयारी की जा रही है.
मौके पर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय, नप कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष अवनि भूषण समेत मधुपुर अनुमंडल के दर्जनों बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध जन, समाजसेवी, पत्रकार मौजूद थे.
Last updated: जनवरी 3rd, 2019 by Ram Jha