Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर महोत्सव को लेकर आयोजन समिति के द्वारा किया गया शेखपूरा मैदान का निरीक्षण

मधुपुर :16 जनवरी को होने वाले मधुपुर महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को किसान भवन सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में महोत्सव की सफल संचालन को लेकर संचालन समिति,चयन समिति मधुपुर गौरव के अलावे मधुपुर के सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के द्वारा वन्दे मातरम स्वागत गीत में 100 छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा. स्थानीय कलाकारों को भी महोत्सव में महत्त्व दिया जाएगा.सभी समिति के द्वारा बैठक कर महोत्सव की भव्यता को लेकर विचार विमर्श किया गया.

बैठक के बाद सभी पदाधिकारी व आयोजन समिति के सदस्यों ने शेखपूरा स्थित रामलीला मैदान का निरीक्षण किया.सभी समिति के सदस्यों से एसडीओ नेे दायित्वों को सही तरह से निर्वाहन करने की बात कही.मधुपुर महोत्सव की 27वी जयंती के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया.जिसमें मधुपुर के लोगों की सहयोग की जरूरत है तभी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है.महोत्सव मधुपुर के शेखपूरा मैदान में होगा।

महोत्सव में मुख्यमंत्री रघुवर दास की आने की संभावना है.संचालन समिति समेत सभी समिति को महोत्सव को लेकर सभी अपने अपने कार्य में लग जाये.मौके पर एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय सिन्हा,कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार,डॉ० सुमन लता,अरविंद यादव,पूर्व प्रमुख बंसी सिंह,डॉ० एनसी झा, सचिन रवानी,नगर अध्यक्ष अवनि भूषन समेत सेकडो लोग उपस्थित थे.

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Ram Jha