Site icon Monday Morning News Network

स्थापना के 98 वर्ष बाद भी विद्यालय के छात्र पानी के लिए दर-दर भटक रहे

मधुपुर-शहर के वार्ड नंबर 20 स्टेप स्थित ऐतिहासिक विद्यालय तिलक कला मध्य विद्यालय जिसकी स्थापना 1922 में हुईजिस विद्यालय में हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी भी पहुँचे ।जिस विद्यालय को लोग गाँधी विद्यालय के नाम से भी जानते हैं ।लेकिन  स्कूल स्थापना के 98 वर्ष बाद भी विद्यालय के छात्र पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं ।इस विद्यालय में कुल 350 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

सरकार के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी सुविधाएं दी जाती है ।जहाँ उनके पढ़ने के लिए किताबों के साथ-साथ पहनने के लिए पोशाक दोपहर के भोजन के लिए मध्यान्ह भोजन घर से स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल साथ ही गरीब बच्चों के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाती है ।लेकिन यहाँ के बच्चे दो बूंद पानी के लिए भी तरस रहे हैं। विद्यालय में वर्षों पुराना कुआं और चापाकल है जो कि अब बंद पड़ा है बेकार हो गया है ।विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय के शिक्षकों ने कई बार इस मामले से विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया ,मधुपुर नगर परिषद को भी जानकारी दी बावजूद कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है । अब भीषण गर्मी आने वाली है ।क्या जब कोई बच्चा पानी के प्यास से अपना दम तोड़ देगा तभी प्रशासन जागेगी।

Last updated: मार्च 12th, 2019 by Ram Jha