Site icon Monday Morning News Network

दवा व्यवसायी हत्या कांड का आरोपी हिमायु उर्फ हीमैन धनबाद से गिरफ्तार, यह थी हत्या की वजह

मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित पनाहकोल निवासी दवा व्यवसायी उमेश मिश्रा हत्या कांड के आरोपी को मधुपुर पुलिस ने धनबाद पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है । उक्त जानकारी मधुपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद संयुक्त रूप से थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि बीती शुक्रवार की दोपहर को मधुपुर के पनाहकोला स्थित दवा व्यवसायी उमेश मिश्रा की निर्मम हत्या उसी के बगल के रहनेवाले “ही-मैन” उर्फ हुमायूं ने कर दिया और उसे बचाने के लिए आये उसका पुत्र ज्ञानेश मिश्रा के ऊपर जानलेवा हमला कर घायल कर फरार हो गया।

सूचना पाकर मधुपुर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुँचे। फिर पुलिस अधीक्षक सिंह ने एसआईंटी टीम का गठन अपने नेतृत्व में किया जिसमें एसडीपीओ, मधुपुर थाना प्रभारी, मधुपुर अंचल के इंस्पेक्टर सुनील टोपनो साथ ही टेक्निकल टीम के आरक्षी को शामिल किया और उसके मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसका पीछा किया।

अपने फूआ के घर से गिरफ्तार हुआ आरोपी

पहले “ही-मैन” अपने रिश्तेदार के यहाँ जामताड़ा पहुँचे और उसके बाद वे अपने फुआ के यहाँ धनबाद के निरसा पहुँचे। पुलिस उसके लोकेशन ट्रेस के आधार पर धनबाद पुलिस को सूचना दी और “ही-मैन” का फोटो भेजा । धनबाद पुलिस ने तत्परता दिखायी और उसे उसके फुआ के घर निरसा से गिरफ्तार कर लिया । साथ ही हत्या के प्रयुक्त तलवार को भी बरामद कर लिया।

हत्या के विरोध में मधुपुर बाजार बंद

विदित हो कि शनिवार को इस हत्या के विरोध में पूरा मधुपुर बन्द किया गया था और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे विरोध करने की चेतावनी राजनीतिक दलों के लोगों ने दी थी। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता पाई है ।

नशीली दवा बनी हत्या की वजह

पुलिस ने हत्या के कारणों के बारे में बताया कि “ही-मैन” उसके दुकान से “नतरोलेक्स” नामक नशीले दवा बराबर लेता था और कल उसी दवा को लेने में विवाद हुआ था।जिसके बाद तैस में आकर उसने तलवार से उसकी निर्मम हत्या कर दी।

एसडीपीओ एवं अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने मधुपुर वासियों से अपील की है कि कोई भी कानून अपने हाथ में न ले और पुलिस की करवाई पर भरोसा रखें और मधुपुर में अमन और चैन बरकरार रखें।

यह भी पढ़ें

दवा व्यवसाई की तलवार घोंप कर हत्या, बेटे को भी किया घायल, हत्यारा पड़ोसी

Last updated: दिसम्बर 28th, 2019 by Ram Jha