Site icon Monday Morning News Network

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे मधुपुर महाविद्यालय ने छुट्टी के दिन भी परीक्षा लेकर मिसाल पेश की

मधुपुर -मधुपुर महाविद्यालय में रविवार छुट्टी के दिन रहने के और जन्माष्टमी का त्यौहार होने के बावजूद यू जी सेमेस्टर टू के छात्र/ छात्राओं की जूलॉजी विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी । परीक्षा के संचालन के लिए केंद्राधीक्षक डॉ पी के राय स्वयं मौजूद रहे। वह खुद देवघर महाविद्यालय की जूलॉजी विषय की प्राध्यापिका नीलिमा वर्मा और रीना कुमारी को खुद लेकर आए और परीक्षा को संपन्न कराया । इस अवसर पर परीक्षा विभाग में राम चन्द्र झा ,अवधेश नंदन सिंह ,आशुतोष लाला ,प्रियतोष लाला ,सिकंदर यादव, कैलाश मंडल ,अंशु श्रीवास्तव ,अमरनाथ मिश्रा समेत शिक्षकेतर कर्मी भी मौजूद थे। छुट्टी होने के बावजूद भी मधुपुर महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी अपनी कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रतिबद्ध दिखे ।

विश्वविद्यालय के प्रयासों से कदम मिला रहा महाविद्यालय

एक ओर जहां विश्वविद्यालय के द्वारा सभी परीक्षाओं को समय पर लिया जा रहा है ,वहीं महाविद्यालय भी कदम से कदम मिलाकर विश्वविद्यालय के कार्यों में अपनी सहभागिता दे रहे हैं । महाविद्यालय में छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कक्षा करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है । शिक्षकों की कमी के कारण बावजूद कक्षा के संचालन के लिए पुरजोर प्रयास किया जा रहा है।

हर स्थिति में मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय होने के कारण उच्चतर शिक्षा में जहां मधुपुर महाविद्यालय दिन/ प्रतिदिन अपने शैक्षणिक कार्यों के प्रति कर्तव्य निष्ठा के साथ आगे बढ़ रहे हैं ,जरूरत है समाज के लोगों को भी अपनी सहभागिता देने की ।

शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा है महाविद्यालय

जहां महाविद्यालय में 9000 छात्र अध्ययनरत हैं वही मात्र 5 शिक्षकों के भरोसे ही महाविद्यालय का पठन-पाठन कार्य संपन्न कराया जा रहा है। मंत्री राज पलिवार जी के द्वारा मधुपुर क्षेत्र में एक महिला महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की गई है । महिला महाविद्यालय खोलने से छात्राओं को काफी सहूलियत होगी और इस पिछड़े क्षेत्र के छात्र उच्चतर शिक्षा का लाभ अधिक से अधिक उठा सकेंगे।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2018 by Ram Jha