Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर महाविद्यालय के डिग्री सेमेस्टर वन की परीक्षा में किसी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं

मधुपुर -मधुपुर महाविद्यालय में मंगलवार से डिग्री सेमेस्टर वन की परीक्षा प्रारंभ हुई ।परीक्षा को लेकर 2 केंद्र बनाए गए थे ।मधुपुर महाविद्यालय में 989 परीक्षार्थियों की परीक्षा हुई जबकि एमएलजी हाई स्कूल में 668 छात्रों ने परीक्षा दी ।कुल 1657 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया ।पहले दिन कला, वाणिज्य, विज्ञान तीनों संकाय के एईसीसी के विषय हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा हुई ।छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण व महाविद्यालय में बेंच व कक्ष की कमी के कारण एमएलजी हाई स्कूल में भी सेंटर बनाया गया था। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त ढंग से संपन्न हुआ ।

विधि व्यवस्था सुरक्षा को लेकर अनुमंडल द्वारा कोई भी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं

केन्द्राधीक्षक डॉ० पी के राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ० राणा प्रताप सिंह ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई । लेकिन विधि व्यवस्था सुरक्षा को लेकर अनुमंडल,प्रशासन के द्वारा कोई भी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं कि गई थी ,जिससे थोड़ा व्यवस्था में परेशानी का समाना करना पड़ा। जबकि विगत परीक्षाओं में मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बल की नियुक्ति होती है जिससे परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन करने में प्रशासन का सहयोग मिलता रहता है, लेकिन इस परीक्षा में मजिस्ट्रेट के नियुक्ति नहीं होने से दिक्कतों का समाना करना पड़ा।

इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए डॉ० सुप्रकाश चंद्र सिंह ,डॉ० रत्नाकर भारती ,डॉ० अश्विनी कुमार ,डॉक्टर आलम शेख ,डॉक्टर नूर नबी ,रामचंद्र झा शिवब्रत राय ,शिवनंदन राय, आरजू बेगम, सांजलि कौसर, तबस्सुम अंसारी ,मुजम्मिल हुसैन का योगदान सराहनीय रहा।

Last updated: जनवरी 22nd, 2019 by Ram Jha