Site icon Monday Morning News Network

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की विदाई सह सम्मान समारोह

मधुपुर -राजकीयकृत मध्य विद्यालय तिलक कला में रविवार को सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मधुपुर प्रखंड के शिक्षकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संथाल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे । मौके पर सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक न एक दिन सभी सरकारी कर्मचारियों का होना होता है ।लेकिन हम सेवानिवृत्त होने के बाद घर में बैठे नहीं रहे ,बल्कि अपने अनुभवों को समाज के बीच जाकर लोगों के साथ साझा करें व सामाजिक काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ।

सेवानिवृत्त बीईईओ माया शंकर मिश्र ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद मैं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लूंगा। साथ ही मेरी रुचि हमेशा अध्ययन अध्यापन वह लेखन से रही है। मैं इस और काम करता रहूँगा ।अपने कार्यकाल के दौरान मुझे मेरे क्षेत्र के सभी शिक्षकों से अपार स्नेह व प्यार मिला ।इसके लिए मैं आप सभी को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।

इस अवसर पर कई शिक्षकों ने भी अपनी अपनी बातें रखी ।सब ने मिश्र के सुखी ,स्वस्थ व मंगल जीवन की कामना की ।विदाई समारोह में मिश्र के लिए सम्मान पत्र पढ़ा गया ।जिसे उच्च विद्यालय बरमसिया के प्रभारी जयराम सिंह ने पढ़ा ।मौके पर उन्हें सभी शिक्षकों ने अंग वस्त्र, बुके, फूल माला देकर के उन्हें सम्मानित भी किया ।कार्यक्रम में जयराम सिंह, बालकृष्ण चौधरी, अजय कुमार, सोहन दास, विजय दास ,सुनीता कुमारी ,सुबल दास, ब्रह्मदेव मंडल समेत कई शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन शाहिद अली मैंने किया।

Last updated: मार्च 4th, 2019 by Ram Jha