Site icon Monday Morning News Network

जैविक प्रयोग का स्थल बना डेमो सेंटर मधुपुर

जैविक प्रयोग का स्थल बना डेमो सेंटर मधुपुर प्रतिनिधि लालपुर मधुपुर अनुमंडल का एक गाँव है। यह गाँव परिवर्तन के रास्ते कदम दर कदम आगे बढ़ता अपनी कहानी खुद लिख रहा है।

लालपुर गाँव में संवाद स्वयंसेवी संस्था द्वारा ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू की गई है। एक एकड़ बंजर भूमि को जैविक प्रयोगस्थल के रूप में विकसित किया गया है। यहाँ ऑर्गेनिक सब्जी की खेती हो रही है। सब्जी हाथों हाथ बिक जाती है । सब्जी की फसल में रासायनिक खाद और कीटनाशक के बदले केचुआ खाद, गोबर डाला जाता है। नीम से तैयार कीटनाशक का छिड़काव होता है। एक एकड़ बेकार पड़ी बंजर जमीन पर ऑर्गेनिक नेनुआ, करेला, झींगा, खीरा, कददू ,बरबट्टी खूब उपज रहा है । डेमो सेंटर में सिंचाई के लिए एक डोभा और बोरिंग है । वर्षा जल रोकने का इंतजाम किया गया है ।

यहाँ सौ से अधिक आम, अमरूद,कटहल, जामुन, नींबू आदि फलदार पौधा लगाया गया है । ऑर्गेनिक सब्जी की जबरजस्त डिमांड है । इजराइल से लौटे कृषि वैज्ञानिक गोकुल प्रसाद यादव, महानंद, इंद्रदेव मंडल, भोली राय समेत ग्रामीण महिलाओं की देख-रेख में ऑर्गेनिक खेती की जा रही है। मधुपुर 52 बीघा संवाद से ही सब्जी बिक जाती है । ऑर्गेनिक सब्जी के उत्कृष्ट स्वाद के कारण उपभोक्ता की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।

क्या कहते हैं पर्यावरणविद सह सामाजिक कार्यकर्ता

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरणविद घनश्याम भाई कहते है कि लालपुर का डेमो सेंटर, अब आकार ग्रहण कर रहा है। अगले कुछ साल में यह गाँव जैविक प्रयोग का एक स्थल बने।ऐसी कोशिश की जा रही है। झारखंड में अधिक से अधिक किसान जैविक खेती करें। यह अभिक्रम चल रहा है। देशज बीज का संरक्षण कर, उसकी खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्वावलंबन आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रवासी मजदूर और महिलाओं को ग्रामोद्योग से जोड़ने का सामुहिक प्रयास चल रहा है।

Last updated: अगस्त 27th, 2020 by Ram Jha