Site icon Monday Morning News Network

अधिवक्ता संघ की मांग , 5000 करोड़ रुपये वकीलों के कल्याण हेतु आवंटित करे सरकार

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर अनुमंडल अधिवक्ता संघ,मधुपुर द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शान्तिपूर्ण मार्च कर एस.डी.जे.एम. कुशेश्वर शिंकू एवं एस.डी.ओ. मधुपुर के कार्यालय पहुँच कर कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा को माननीय मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय रांची, महामहिम राज्यपाल, झारखंड व स्थानीय सांसद के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस मांग में अधिवक्ता संघो हेतु न्यायालय परिसर में भवन,पुस्तकालय,ई.लाइब्रेरी, शौचालय, मुफ्त इंटरनेट, मुववकिलों के बैठने एवं खाने पीने की चीजों वाली कैंटीन की व्यवस्था, केन्द्र सरकार अपने बजट में 5000 करोड़ रुपये वकीलों के कल्याण हेतु आवंटित करें,देश के सभी अधिवक्ता एवं उनके परिवार हेतु जीवन बीमा, असामयिक मृत्यु पर 50 लाख, वकीलों व परिजनों को बीमारी की स्थिति में मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था, नये व जरूरत मंदो वकीलों को 10000/-रू.प्रतिमाह, जरूरत मंद वकीलों को उचित मूल्य पर गृह निर्माण हेतु भूखंड की व्यवस्था, लोक अदालत का कार्य वकीलों के जिम्में हो न कि न्यायिक पदाधिकारीयों और सभी ट्रिब्यूनलस में वकीलों की बहाली हो, न कि अवकाश प्राप्त न्यायिक पदाधिकारियों या न्यायाधीशों का।

संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, महासचिव प्रमोद कु.राय,प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार,उपाध्यक्ष विन्देश्वरी शाही,डोमन प्र.यादव,समरेश सिंह,उमेश चन्द्र राय,धनंजय प्रसाद, पी.एम.जिलानी,शकील अहमद,नागेश्वर भैया,मुरारी प्र.सिंह, कौशल शाही, संजय शरण,धनंजय प्र.शाही,हेंमत सिंह,मिथिलेश झा,विनोद सिन्हा, प्रणय कु.सिन्हा, प्रमोद कुमार,भगतराम मंडल,उमेश भैया,पंचम राय,सरिता कुमारी,गुलजादी,ज्योति कर्मशील,जमील अनवर,जियानंद महतो, विनय कु.राय,नंदकिशोर शर्मा,राजीव कुमार,रुपेश ना.सिन्हा,दिवाकर मंडल,नरेश महतो,राज कु.भगत,शैलेन्द्र कु.सिन्हा,गोपाल सिंह,छोटेलाल दास,सरोज मिश्रा,दिनेश चौधरी,महेंद्र सिंह,गौरांग चौधरी,मुरारी मोहन झा,माखन राउत,प्रदीप भोक्ता,आदि उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2019 by Ram Jha