मधुपुर -अधिवक्ता संघ परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा मनाया गया आज होली मिलन समारोह, उपस्थित सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर खेली होली। प्रत्येक वर्ष होली अवकाश के पूर्व आपसी भाईचारे व प्रेम के इस रंगीन त्यौहार के अवसर पर संघ सदस्यों द्वारा एक-दूसरे के गालों पर गुलाल लगाकर सबों को होली की बधाईयाँ व शुभकामनायें दी।
संघ के प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार ने कहा कि रंगों के त्यौहार होली शान्ति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनानी चाहिए,यह प्रेम व सद्भाव का उत्सव है। सदस्य धनंजय प्रसाद ने कहा कि होली आपसी भाईचारे के साथ और सूखी होली खेलनी चाहिए। मौके पर वरीय सदस्य डोमन प्रसाद यादव,संजय कु.बारी, एच.के.लाला, समरेश सिंह, कृष्ण कु.सिन्हा, संजय कुमार, प्रमोद वर्मा, राजू प्र.गुप्ता, प्रमोद कुमार, मोoनसरूल, मोoमुस्तफा अंसारी, नंदकिशोर शर्मा, अभय आनंद, सरोज कुशवाहा सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।