Site icon Monday Morning News Network

मंत्री बादल पत्रलेख का स्वागत , रामचरित मानस कथा , आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य खबरें

मंत्री बादल पत्रलेख को कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

शनिवार देर रात प्रदेश के महागठबंधन सरकार में मंत्री बनने के बाद देवघर जाने के क्रम में प्रथम आगमन पर जरमुंडी विधायक सह झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भीरखीबाद मोड़ पर मधुपुर कॉंग्रेस नेता व पूर्व नप अध्यक्ष फ़ैयाज़ केशर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए शुभकामनायें दी।


वहीं कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष श्याम व युवा कॉंग्रेस नेता गोल्डी खान ने नवनियुक्त मंत्री बादल पत्रलेख को बुके देकर स्वागत किया। मौके पर युगल यादव,मो जावेद, मुशर्रफ, नसीम, राहुल सिंह, गफार, एकलाख, अलाउद्दीन, अभिनव,भेवभ मिश्रा आदि मौजूद थे।

कजरा टंडेरी गाँव के शिव मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामचरित्र मानस नवाह परायण महायज्ञ शुरु

प्रखंड के कजरा टंडेरी गाँव के शिव मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामचरित्र मानस नवाह परायण महायज्ञ शुरु हुआ । मौके पर 108 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाल कर पतरो नदी घाट पहुँचे । यहाँ पुरोहितो द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कलश यात्रा शुरु हुआ।


वहीं कलश यात्रा गाँव के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण पहुँचकर कलश को मंदिर में स्थापित किया गया । इस समारोह के आयोजन कर्ताओं ने बताया कि नौ दिवसीय राम चरित्रमानस महायज्ञ में बृंदावन से आए महाराज के द्वारा प्रवचन व रामलीला समेत रासलीला कार्यक्रम की प्रस्तुति कालाकारो द्वारा की जाएगी । मौके पर इस महायज्ञ को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य लोग मौजूद रहैं ।

 

जरूरतमंद व गरीबों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

शहर के पनाह कोला रोड स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में रविवार को जरूरतमंद व गरीबों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक द्वारा मरीजों का रक्तचाप, हिमोग्लोबिन, ईसीजी, ब्लड शुगर आदि की जाँच की गई। साथ ही दवा का भी वितरण किया गया।


मौके पर सोसायटी के सचिव महेंद्र घोष ने बताया कि समय-समय पर जरूरतमंदों वह गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि इसका लाभ लोगों को मिल सके उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोसायटी द्वारा शिविर का आयोजन कर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है।

मौके पर सरोज मिश्रा, मलय बोस, काली प्रसाद झा, अरविंद कुमार, शाहिद अलीमी, सदानंद पाठक, रफीक शबनम, कन्हैया प्रसाद राय विजय प्रसाद साह आदि लोग मौजूद थे।

आदिवासी रंगा रंग जात्रा गायन सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धघाटन  किया गया

प्रखणड के मारगोमुण्डा कानो पंचायत के मकनपुर गाँव में आदिवासी न्यू संघ कमिटी की ओर से जात्रा मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी शामिल हुये।

आदिवासियों समाज द्वारा अपने सांस्कृतिक रीति रिवाज के अनुसार नृत्य व गीत गाकर स्वागत किया गया।इस मौके पर न्यू संघ कमिटी के अध्यक्ष मुन्ना राय, सचिव मुंशी सोरेन, नरेश मुर्मू, विजय किस्कू ,वारिश किस्कु आदि लोग उपस्थित थे।
Last updated: फ़रवरी 3rd, 2020 by Ram Jha