Site icon Monday Morning News Network

मदरसा छत की ढ़लाई की गई, ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया

मदरसा की छत ढलाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते युवा

गोमो : गोमो के लालूडीह गाँव नाला के पास अजहरी कॉलोनी में बुधवार को मदरसा मरकजुद दिरा सातील कुरआनीया जामिया दारे अकरम की छत की ढ़लाई की गई। इस दौरान गोमो के लालूडीह, चमड़ा गोदाम, क़ुरैशी मोहल्ला, नालापर, लोको बाजार सहित कई इलाकों के लोगों ने मदरसे के छत की ढ़लाई में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिये । सैकड़ों नौजवानों ने ख़ुद ही मसाला बनाकर ढ़लाई में साथ दिए, साथ ही जिससे जो बन पड़ा ताउन किये।

इस दौरान मदरसा के नायेब नाज़िम ज़नाब मिन्हाजुद्दीन साहेब ने बताया कि आज यहाँ पर एक मुख्तसर तकरीर दिनी, असरी तालीम की अहमीयत की उनवान हुई, जिसमें बताया गया कि जामिया दारे अकरम का निसाब तालीम वक्त की जरूरत है।

मदरसा छत ढलाई के समय उपस्थित लोग

इस मदरसे में हम हिबजे कुरान के साथ मेट्रिक की तैयारी को यकीनी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा सलेब्स हिबज और मैट्रिक पाँच सालों के होगा और हम इस तरह एक ऐसी मजबूत नस्ल की तस्किल में कामयाब होंगे जो एक ही वक्त में हाफिज होने के साथ-साथ डॉक्टर, प्रोफेसर, आईएस, क्वालिफाइड ऑफिसर आदि होंगे, जिसकी वजह से हमारा मोआसरा एक मिसाल मोआसरा कहलाएगा, और आम मुसलमान अपने बच्चों को ऐसी तालीम के साथ फक्र महसूस करेंगे ।

लालूडीह गाँव के वार्ड सदस्य हफीजुद्दीन अंसारी ने कहा कि गाँव में इस तरह का मदरसा खुल रहा है, यह लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है। अब यहाँ के लोग हाफिज की पढ़ाई के साथ डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर आदि की पढ़ाई करेंगे, आज का दिन गोमो के लोगों के लिए काफी खुशी का दिन है, हम सभी गाँव वाले मदरसा में दिल खोलकर मदद करेंगे।

छत की ढ़लाई में, सदर सलाउद्दीन, सेक्रेटरी इकबाल छोटू, हफीजुद्दीन अंसारी, हाफिज मो0 मिन्हाजुद्दीन, अब्दुल वाहिद रेजा, मौलाना मुश्ताक़, क़ारी शमीम, मौलाना इदरीस, मौलाना मंसूर, मौलाना इबरार, जावेद शारिक, शहज़ाद ,हसमत साहेब, मो0 शरफ़ुद्दीन मो0 मंजूर बाबा, मो0 ऐनुल हक़ रजवी सहित सैकड़ों  लोग शामिल थे ।

Last updated: जून 26th, 2019 by Nazruddin Ansari