Site icon Monday Morning News Network

माह का सितारा पुरस्कार से कई रेल कर्मी हुए सम्मानित

आसनसोल डीआरएम के साथ पुरस्कृत कर्मी

आसनसोल -पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के कि‍सी कर्मचारी द्वारा उनके कार्य क्षेत्र पर कि‍ए जा रहे अच्छे कार्य को मान्यता और स्वीकृति ‍देने के उद्देश्य से अप्रैल, 2018 के लि‍ए “माह का सि‍तारा” पुरस्कार सोमवार को प्रदान कि‍या गया. जिसमें उज्जवल कुमार दास (वरि‍. सेक्शन इंजी./रेलपथ/सि‍उड़ी) एवं उनकी टीम, रवि‍ शंकर (वरि‍.सेक्शन इंजी./रेलपथ/ तपसी) एवं उनकी टीम, नरेंद्र कुमार (सह.इंजी./ रेलपथ//अंडाल) एवं उनकी टीम, पार्थ मि‍त्रा (वरि‍.सेक्शन इंजी./रेलपथ/सीमरामपुर) एवं उनकी टीम, लक्ष्मण कुमार (ट्रैक मेंटेनर-।/रेलपथ/वि‍द्यासागर), राम प्रसाद महतो (ट्रैक मेंटेनर-।/ रेलपथ/वि‍द्यासागर), विश्वजीत मंडल (वरि‍.सेक्शन इंजी./रेलपथ/यूएसएफडी/सीतारामपुर), पार्थ कुडू (जूनि‍.इंजी./ रेलपथ/ गलसी), रि‍तल मंडल (ट्रैकमेंन्‍टेनर-।/ रेलपथ/ सीतारामपुर), देवाशीष गांगूली (कार्या. अधी./ व.मं.इंजी कार्या. /आसनसोल), एकरामुल हक़ (तकनी.-।/डीज़ल शेड/अंडाल), डी.के.पांडेय (रे.सु.ब./ पश्चिम थाना/आसनसोल), राजेश कुमार (आरक्षी/ रे.सु.ब./ आसनसोल), सुजीत कुमार मंडल (कार्या. अधी. /व.मं.सु.आयुक्त कार्या./आसनसोल), अशोक कुमार मीना (वरि‍.गुड्स गार्ड/ अंडाल), सपन कुमार मंडल (तकनी.-।/ समाडि‍/सीतारामपुर), राजा चौधुरी (तकनी.-। /समाडि‍/ सीतारामपुर), अरविंद कुमार राय (लोको पाइलट/वि‍द्युत/ /जी/आसनसोल), अमि‍त कुमार (जू.इंजी/ जी./आसनसोल),नि‍र्माल्‍य सेन (जू.इंजी./जी/टीएस-।/ आसनसोल), दीपक मदूली (वरि‍.सेक्शन इंजी./ जी/टीएस-।/आसनसोल), नीतेश कुमार (वरि‍.सेक्शन इंजी./ जी/जसीडीह),संजय कुमार पासवान (तकनी.।/टीआरएस/ आसनसोल), एस.के.दे (वरि‍.सेक्शन इंजी/ टीआरएस/ आसनसोल), स्वपन कुमार साहा (पि‍ऊन/ वरि‍.मं.वि‍.इंजी/ टीआरएस/आसनसोल(, प्रसेनजीत मांझी (पार्सल पोर्टर/मधुपुर), मौसुमी गांगुली (व.वा. लि‍पि‍क/ पानागढ़), केशव कुमार (प्रधान टि‍कट नि‍री./दुर्गापुर),राम गोपाल जायसवाल (वरि‍. वा.लि‍पि‍क/कुमारधुबी), श्रीलाल मंडल (मु.वे लि‍पि‍क/ उखड़ा), तरुण कुमार मुखर्जी (कार्या.अधी./ वरि‍.मं.का.अधि‍./आसनसोल) को अप्रैल 2018 के लि‍ए “माह का सि‍तारा” के तौर पर चयनि‍त कि‍या गया है। मंडल रेल प्रबंधक के कक्ष में सोमवार को सम्पन्न एक बैठक में पी.के. मि‍श्रा (मंडल रेल प्रबंधक) ने प्रत्येक चयनि‍त कर्मी को माहभर में उनके अच्छे कार्य के प्रशंसा के तौर पर एक प्रशस्ति‍-पत्र और रु. 500/-का नकद पुरस्कार प्रदान कि‍या। पुरस्कार पाने वाले सभी कर्मि‍यों को बधाई देते हुए श्री मि‍श्रा ने आशा व्यक्त की कि‍ यह मासि‍क पुरस्कार साथी रेलकर्मि‍यों को प्रोत्साहित करने के साथ- साथ उन्हें प्रेरि‍त भी करेगा तथा दैनि‍क कार्यालयीन कार्य के निष्पादन में उनका सर्वोत्तम सामने लाएगा। उन्होंने कहा कि‍ बदले में इससे कर्मचारि‍यों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आरंभ होगा जि‍ससे कार्यालयीन कार्यों का और अधि‍क निष्ठापूर्ण और त्वरित नि‍पटान का मार्ग प्रशस्त होगा। इस दौरान आर.के.बरनवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक) समेत अन्य शाखा अधि‍कारीगण उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 30th, 2018 by News Desk