Site icon Monday Morning News Network

मन्नत पूरा करने को सायकल से 2200 किलोमीटर की सफर तय कर जाएँगें माँ वैष्णव देवी मंदिर

रानीगंज। अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए हुगली जिले के चापदानी से 2200 किलोमीटर का सफर तय करने की ठान चुके जयदीप रावत रानीगंज पहुँचे। जयदीप रावत ने बताया कि नगर निगम चुनाव में उन्होंने मन्नत मांगी थी कि 5 नंबर वार्ड से प्रत्याशी विक्रम साव बबुआ चुनाव जीतते हैं तो वह साइकिल से 2200 किलोमीटर का सफर तय कर माँ वैष्णो देवी मंदिर जाएँगे और वहाँ माँ के चरणों में नारियल चढ़ाकर अपनी मन्नत को पूरा करेंगे, विगत 8 मार्च को अपनी मन्नत अब पूरा करने के लिए वह हुगली से साइकिल यात्रा पर निकले हैं। जयदीप रावत ने आगे कहा कि यह कोई पहला सफर उनका नहीं है, इससे पहले 2019 साल में उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान और निर्मल बांग्ला अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा शुरू की थी। पूरे देश की भ्रमण कर समाप्त हुई थी। 22 राज्यों से होते हुए उनका सफर 2020 साल में समाप्त हुआ था।

जयदीप रावत ने इस दौरान 20000 किलोमीटर का सफर तय किया था। इसके बाद उन्होंने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कोलकाता से दिल्ली और फिर दिल्ली से मुंबई और फिर मुंबई से कोलकाता तक का सफर भी साइकिल से ही तय किया था। यानि कह सकते हैं कि जयदीप का यह कोई पहला साइकिल यात्रा नहीं है बल्कि हर वक्त समय-समय पर उन्होंने साइकिल यात्रा कर लोगों को ना सिर्फ फिटनेस की सीख दी है बल्कि गाड़ी या मोटरसाइकिल के बदले साइकिल से यात्रा कर पैसों की बचत की भी सीख दे रहें है।

Last updated: मार्च 12th, 2022 by Raniganj correspondent