Site icon Monday Morning News Network

माँ मुक्ता चंडी आनंद मेला समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए विधायक को सौंपा चेक

कोरोना महामारी से बचाव के लिए सामाजिक योगदान आज पूरे देश भर में सराहनीय भूमिका अदा कर रही है, इस महामारी को परस्त करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन लगातार प्रधानमंत्री राहत कोष से लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष दान देकर समाज की रक्षा के लिए सामने आ चुकी है ।

 सोमवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सामडीह पंचायत स्थित माँ मुक्ता चंडी आनंद मेला समिति द्वारा सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दस हजार एक रुपये का चेक सचिव सपन मंडल एवं कोषाध्यक्ष गोपाला भंडारी द्वारा बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय को सौंपा गया ।
जहाँ विधायक ने माँ मुक्ता चंडी आनंद मेला समिति द्वारा की गयी पहल की सराहना करते हुए कहा कोई भी व्यक्ति अकेला कुछ नहीं कर सकता,एकता में बहुत ही ताकत होती है, आज सिर्फ घर नहीं समाज से लेकर राज्य और देश को भी इस आपदा से बचाने का संकल्प हम सभी को लेनी चाहिये ।

माँ मुक्ता चंडी आनंद मेला समिति संगठनिक सचिव जनार्दन मंडल ने कहा आदरणीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस प्रकार इस कोरोना आपदा में भी सड़क पर उतारकर जनता की दिन रात सेवा कर रही है, ऐसे में हम राज्य वासियों को भी कदम से कदम मिलाकर उनका साथ देना चाहिये, माँ मुक्ता चंडी आनंद मेला समिति ने सरकार की राहत कोष एक तुक्ष्ण सा दान विधायक के हाथ में सौंपाा हूँ, जिससे समाज में पुनः खुशहाली बहाल हो सके।

Last updated: अप्रैल 6th, 2020 by Guljar Khan